ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: तीन तलाक बिल के खिलाफ मुस्लिम लॉ बोर्ड, मथुरा में हत्या

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरे फटाफट अंदाज में 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तीन तलाक बिल के खिलाफ

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किये जाने विधेयक का विरोध करते हुए इसे मुुस्लिम महिलाओं और परिवारों के लिए नुकसानदेह और शरीयत के खिलाफ बताया है. इसे मुस्लिम पर्सनल लॉ में अवांछित हस्तक्षेप करार देने के साथ ही कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के कल्याण का दावा करने वाला यह विधेयक उल्टा उनकी और बच्चों की परेशानियां और उलझनें बढ़ाएगा.

प्रस्तावित विधेयक को बोर्ड ने मुस्लिम पतियोंं के तलाक देने के हक को छीनने की साजिश करार दिया है. बोर्ड ने केंद्र सरकार से विधेयक को संसद में पेश न करने की मांग की है. यह भी तय किया है कि बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री को विधेयक को लेकर बोर्ड के पक्ष और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से अवगत कराएंगे और उसे वापस लेने की मांग करेंगे.

पूरी खबर पढ़ें:जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द्वारिकाधीश मंदिर के पैरोकार की हत्या

मथुरा में बदमाशों ने रात द्वारिकाधीश मंदिर के पैरोकार की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या से पहले उसकी आंखें फोड़ीं गई फिर चाकुओं से गोद गोदकर मौत के घाट उतारा गया. मथुरा होलीगेट के अंदर माता गली निवासी 70 साल कैलाश उपाध्याय द्वारिकाधीश मंदिर से संबंधित मुकदमों की पैरोकारी करते थे.

घर पर अकेले ही रहते थे. उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है और इकलौती बेटी नेहा की शादी हो चुकी है और पास के ही मोहल्ले में रहती है. शनिवार रात कैलाश घर में सोए थे. सुबह हालचाल जानने के लिए पिता के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी उसे मिली. बदमाशों ने कैलाश के चेहरे पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी थी. उनकी आंखें भी फोड़ दीं थी. बेटी नेहा ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है.फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि अभी हत्या का कारण पता नहीं लग सका. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी.

पूरी खबर पढ़ें:जागरण

सीज किए गए हॉस्पिटल में 24 घंटे बंद रही महिला सफाईकर्मी

देवरिया के नगर में अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम को जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने शनिवार को सीज कर दिया था. इस दौरान नर्सिंग होम में साफ सफाई का काम करने वाली एक महिला उसी में बन्द हो गई. महिला के चीखने चिल्लाने पर रविवार को लोगों को इसकी जानकारी हुई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने अपनी देखरेख में महिला को अस्पताल के छत के रास्ते से हाइड्रोलिक की मदद से निकलवाया गया.

रुद्रपुर के मस्जिद वार्ड में अवैध रूप से चल रहे दुग्धेश्वरनाथ पॉलीक्लिनिक के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद फिर नर्सिंग होम संचालित होने की किसी ने जिलाधिकारी से शिकायत की. डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसीएमओ डा डीवी शाही और उपजिलाधिकारी रामविलास की मौजूदगी में इस अस्पताल को सीज कर दिया गया.

इस दौरान नर्सिंग होम में साफ-सफाई का काम करने वाली इमिलिहां गांव निवासी कमलावती अस्ताल के अंदर ही रह गई. रविवार को महिला के चीखने चिल्लाने पर अस्पताल के आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाल छोटेलाल को दी.

पूरी खबर पढ़ें: हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहरी आवासहीन गरीबों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको आवास मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत खासकर शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. नगर पालिका और नगर पंचायतों में रहने वाले कुल पंद्रह हजार लोगों ने आवेदन किए हैं. लगभग पंद्रह सौ लोगों की डीपीआर भी शासन से प्राप्त हो गई है. लाभार्थी को ढ़ाई लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाएंगे.

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सबके लिए आवास बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. शहरी क्षेत्र में खासकर नगर पालिका और नगर पंचायत में रहने वाले लोगों को आवास दिए जाएंगे. इसके तहत आनलाइन और आफलाइन आवेदन मांगे गए थे. आवास के लिए लोगों ने आवेदन किए हैं. इनमें से तमाम ऐसे लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं लेकिन शहरी क्षेत्र से आवेदन प्रस्तुत किया है.

पूरी खबर पढ़ें:जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×