ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:पाक के लिए जासूसी करने का आरोपी गिरफ्तार,कुत्तों का कहर जारी

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मथुरा की जेल में बंद 4 महिला कैदियों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मथुरा जेल में गुरुवार देर शाम चार महिला कैदियों की हालत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल सूत्रों के अनुसार दिन में जेल में विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया था. जहां पुरुषों बंदियों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना इलाज कराया.

जानकारी मिली है कि शाम को कुछ महिलाओं को उल्टी, दस्त और चक्कर की समस्याएं होने लगीं. जिसके चलते जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय और जेलर अरुण पांडे ने पहले उनका इलाज जेल अस्पताल में कराया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. कैदियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जेल अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है कि मेडिकल कैंप में बांटी गई दवाओं में से कोई दवा रिएक्शन कर गई हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एन डी तिवारी की पत्नी ने बंगला खाली करने के लिए योगी से 1 साल का समय मांगा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की पत्नी ने गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ का सरकारी आवास खाली करने के लिए कम से कम एक साल का समय मांगा है. इसके लिए उन्होंने तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया.

तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी ने कहा कि नेता का पिछले आठ महीने से नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. योगी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी मुश्किल और अनिश्चित परिस्थितियों में मेरे या मेरे पुत्र रोहित शेखर तिवारी के लिए लंबे समय तक दिल्ली से बाहर रहना संभव नहीं है.''

उत्तर प्रदेश के चार बार और उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी पिछले साल 20 सितंबर से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं.

0

सीतापुर और महोबा में कुत्तों का आतंक जारी

यूपी के सीतापुर और महोबा जिले में आवारा कुत्तों का आतंक अभी तक बना है. सीतापुर में गुरुवार को कुत्तों के हमले में 4 लोग घायल हो गए, जबकि महोबा में एक कुत्ते ने चार बच्चों को काट लिाय. हालांकि यहां शोर शराबा सुनकर गांववाले इक्ट्ठे हुए कुत्तों को मार डाला.

सीतापुर के चिरैया गांव से खबर आई कि किसान संतोष दोपहर को खेत से खाना खाने आए थे, तभी रास्ते में कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया. वहीं, महोबा के अमानपुरा गांव में एक व्यक्ति बकरियां चराने जंगल गया था, जहां कुत्तों ने दर्जन भर बकरियों को घायल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोपी गिरफ्तार

यूपी एटीएस और सेना के संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. ये संदिग्ध एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के रसोइए के रूप में काम कर रहा था. उत्तर प्रदेश के आतंकरोधी दस्ते के महानिरीक्षक (आईजी) असीम अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस टीम ने आरोपी रमेश सिंह को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के डीडीहाट से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि रमेश सिंह पर एक सेना ब्रिगेडियर के घर पर गोपनीय जानकारी सुनने का आरोप है. ब्रिगेडियर की पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में तैनाती की गई थी, जहां सिंह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) को जानकारी देता था. ब्रिगेडियर पाकिस्तान में 2015-17 के बीच नियुक्त थे, उस दौरान रमेश सिंह उनका रसोइया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रमेश के पास से कुछ दस्तावेज, नक्शे और पाकिस्तान में बना एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित परिवार पर हमला, 4 महिलाएं घायल

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंड़ा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव में गुरुवार सुबह अगड़ी जाति के एक समूह ने एक दलित परिवार के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में दलित परिवार की एक बुजुर्ग महिला सहित चार महिलाएं घायल हुई हैं.

बिसंड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ओरन के प्रभारी उपनिरीक्षक आर.पी. वर्मा ने कहा, "अगड़ी जाति के एक समूह ने दलित परिवार में यह हमला सुबह करीब साढ़े छह बजे उस समय किया, जब बुजुर्ग दलित महिला शिवकलिया अपने घर के पिछवाड़े गोबर के उपले उठाने गई थी. अगड़ी जाति के संतराम सिंह, उसका बेटा अमित सिंह, लालू सिंह और दो महिलाएं सावित्री और सपना ने उपले उठाने से दलित महिला को रोक दिया. जब वह नहीं मानी, तब इस समूह के आधा दर्जन लोगों ने एक साथ होकर उस पर हमला बोल दिया. उसे बचाने पहुंची गुड्डन, रोशनी और सुनीता को भी घर में घुस कर मारा-पीटा गया है."

उन्होंने कहा, "पीड़ित परिवार की सूचना पर डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले में कार्यवाही की जा रही है और घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा जा रहा है."

ये भी पढ़ें-

Qपटना: उपचुनाव के लिए नीतीश की रैली, IPL सट्टेबाजी में दो गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×