ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस, मायावती के निशाने पर बीजेपी

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया है. राज्य संपत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''नोटिस जारी किये जा रहे हैं. शुक्रवार को सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को ये पहुंच जाएंगे.''

इस समय छह पूर्व मुख्यमंत्रियों नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव के पास सरकारी बंगले हैं जो वीवीआईपी जोन में पड़ते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगले में नहीं रह सकते. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्त होता है तो वह आम आदमी की ही तरह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव कांड: कोर्ट ने CBI हिरासत में भेजे दो SI

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में माखी थाने के प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया और सब इंस्पेक्टर कामता प्रसाद सिंह को पूछताछ के लिए आज सीबीआई की तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया.

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) विनीता सिंह ने उक्त आदेश देते हुए आरोपियों की जमानत की अर्जी पर विचार के
लिए सुनवाई की अगली तारीख 21 मई तय की. पीड़ित के पिता को फर्जी तरीके से फंसाने के आरोप में भदौरिया और कामता को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार किया था.

0

यूपी सरकार ने सेतु निगम के एमडी मित्तल को हटाया

वाराणसी में फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राजन मित्तल को हटा दिया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि मित्तल को एमडी के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. मौर्य के पास लोक निर्माण विभाग भी है. मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता (बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाएं) जे के श्रीवास्तव को सेतु निगम का नया एमडी बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने के बाद से ही मित्तल का नाम चर्चा में था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी थी, जिसे 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. सेतु निगम 2261 मीटर लंबा पुल 129 करोड़ रूपये की लागत से बना रहा था. घटना के फौरन बाद सरकार ने निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया था जो वाराणसी में पुल का निर्माण कार्य देख रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है बीजेपी: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर कर्नाटक में अपनी सरकार के गठन के लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य के हालिया घटनाक्रमों को संविधान को नष्ट करने की साजिश भी बताया. मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद से बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करती आई है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ यह बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को नष्ट करने की साजिश है. वे (बीजेपी) जब से सत्ता में आए हैं, सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते रहे हैं और लोकतंत्र पर हमला करते आए हैं.''

कर्नाटक में 104 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी बीजेपी को राज्यपाल ने जेडीएस- कांग्रेस के गठबंधन के दावे के बावजूद सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. जेडीएस- कांग्रेस के गठबंधन ने अपने पास 117 विधायकों का समर्थन होने का दावा करते हुए सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसके मद्देनजर बहुमत का आंकड़ा 112 सीटों का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश की जेलों में अब मशीनों से बनेगा खाना

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को अब जेल की रसोई में खाना पकाने से निजात मिलने वाली है. खाना पकाने के काम में लगे कैदियों की बिगड़ती सेहत को देखते हुए जेल प्रशासन अब अंग्रेजों के जमाने की इस व्यवस्था को बदल रहा है और जेलों में आधुनिक मशीनों से खाना पकाने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल 25 जेलों में यह सुविधा प्रदान की गई है और जल्दी ही राज्य की सभी 72 जेलों की रसोई आधुनिक होने वाली है.

अधिकारियों के अनुसार राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की 25 जेलों में अत्याधुनिक मॉड्यूलर किचन की शुरूआत की गयी है. राज्य की शेष जेलों में भी इस साल के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी. पहले चरण में इस काम में जेल विभाग ने चार करोड. 71 लाख रूपये खर्च किये है. महानिरीक्षक :आईजी: जेल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से जेल में खाना बनाने का काम कैदी ही करते आ रहे हैं. कैदियों को सजा काटने के दौरान तरह तरह के कामों में लगाया जाता है औरर खाना पकाना भी उनमें से एक है, लेकिन हाल में देखा गया कि गर्मी में कई कई घंटे रसोई में खाना बनाने वाले कैदियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था और वह बीमार हो जाते थे. उन्होंने बताया कि इस नयी व्यवस्था में रोटी बनाने से लेकर सब्जी काटने तक का काम मशीन से किया जाएगा. पाकशाला में इलेक्ट्रॉनिक चिमनी लगाई जाएगी जो अंदर का धुआं बाहर निकाल देगी.

ये भी पढ़ें-

Qपटना: सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे तेजस्वी,BDO की पिटाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×