तूफान, बारिश और ओला से भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश में रविवार को आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. आंधी में 18 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है. कासगंज में पांच, बुलंदशहर में तीन, गाजियाबाद और सहारनपुर में दो दो और इटावा, कन्नौज, अलीगढ, संभल, हापुड और नोएडा में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.
बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिले में तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने से सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए और कुछ बिजली के खंभे भी टूट गए. खपरैल वाले घरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है,
मौसम विभाग ने पहले ही 48 घंटे के दौरान तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताकर सचेत किया था. बांदा के अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तूफान से जनहानि की सूचना नहीं है, बिजली व्यवस्था चरमरा गई है.
वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी तमाम जगह नुकसान हुआ है.
सीतापुर में खूंखार कुत्तों का आतंक जारी, एक और बच्ची की मौत
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सीतापुर में खूंखार कुत्तों का आतंक अभी जारी है. रविवार को एक बार फिर कुत्तों ने 10 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली. इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने नेशनल हाईवे एनएच-24 पर बच्ची के शव को रखकर जाम लगा दिया.
खैराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर चिलवारा गांव में 10 साल की मासूम खेत में आम लेने गई हुई थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. कुत्तों का शोर और बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा बच्ची खून से लतपथ पड़ी हुई है. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुत्तों के हमले से अब तक 13 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं कई बच्चे घायल हो चुके हैं.
अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी सांसद सावित्री बाई, जिन्ना को बताया महापुरुष
बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्च खोल दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहम्मद अली जिन्ना और भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने का मुद्दा उठाया. सावित्री ने अपने बयान पर कायम रहते हुए जिन्ना को महापुरुष बताया, जिस पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
वहीं सावित्री ने अंबेडकर की मूर्तियां तोड़े जाने पर कहा कि आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं और अब तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि इन मूर्तियों तोड़ने वालों को कौन बचा रहा है.
शराबी सिपाही ने पत्नी की हत्या की
उत्तर प्रदेश में एटा जिला मुख्यालय के पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात एक सिपाही ने शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और उसके बाद कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने रविवार को बताया, "नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात सिपाही नितिन शनिवार देर रात शराब के नशे में अपने सरकारी आवास पहुंचा और पत्नी के टोकने पर डंडे से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी."
चौरसिया ने बताया, "अन्य पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नशे की हालत में रात को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है."
किसान मां - बाप ने हेलीकॉप्टर से की बेटी की विदाई
बुंदेलखंड के किसान भले ही कर्ज और मर्ज का दंश झेल रहे हों, मगर बेटियों के लिए सब कुछ न्यौछावर करने का जज्बा उनमें अब भी कायम है. झांसी जिले के मैरी गांव के एक किसान दंपति ने रविवार को अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से कर यह साबित भी कर दिया.
झांसी जिले के मैरी गांव के किसान राकेश यादव के तीन बेटियां और एक बेटा है, दो बेटियों की शादी उसने पहले ही कर दी थी. सबसे छोटी बेटी सुधा का विवाह पालर गांव के अजय के साथ की और बेटी की इच्छानुसार रविवार को उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से की है.
राकेश सिंह यादव ने बताया कि उसकी लाडली बेटी ने हेलीकॉप्टर से अपनी विदाई की इच्छा जाहिर की थी, जिसे पूरा कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)