स्वरूपानंद ने पुलवामा घटना के कारण रामाग्रह यात्रा, शिलान्यास कार्यक्रम रोका
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना के कारण अयोध्या में रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. साथ ही स्वरूपानंद ने अधिग्रहित भूमि में से विवादित भूमि उनके मूल मालिकों को वापस करने की भी बात कही. उन्होंने केंद्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अर्जी देने पर भी आपत्ति जताई. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र के इस कदम से उस जमीन का हमेशा के लिए हिंदुओं के हाथ से निकल जाने का खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा है कि जहां रामलला विराजमान हैं, उसके लिए शताब्दियों से हिंदुओं ने संघर्ष किया है.
अयोध्या यात्रा और शिलान्यास के कार्यक्रम से इस समय पूरे देश का ध्यान भटक सकता है. हम नहीं चाहेंगे कि हमारा कोई भी कार्यक्रम राष्ट्रहित में बाधा डाले, इसलिए हम अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का अपना कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं. अवसर के अनुकूल नया मुहूर्त निकाल कर हम इस कार्यक्रम को भविष्य में पूरा करना चाहेंगे.शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
मोदी जी की सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है:नकवी
पुलवामा में हुई आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये घटना क्षमा योग्य नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि देश में आतंकी, अलगाववादी और शैतानी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा. नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.साथ ही कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मौके पर कांग्रेस नेताओं को संयमित होकर बयान देना चाहिए.
मोदी सरकार देश की सुरक्षा और स्वाभिमान से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी. पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. ये गलती उन पर बहुत भारी पड़ेगी.मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2019: उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 8 मार्च से
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं इसके बाद मूल्यांकन का काम शुरू होना है. परीक्षा जल्दी शुरू होने के कारण परिणाम भी शीघ्र घोषित करने हैं. इसीलिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से शुरू करने का फैसला किया है.
हाईस्कूल-इंटर की कॉपियां जांचने के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. मूल्यांकन की शुरुआत की तारीख आठ मार्च तय की गई है. छात्र-छात्राओं की संख्या में नौ लाख की कमी. प्रदेश भर में 231 मूल्यांकन केंद्र बनाए जा रहे हैं.
इस बार कापियों का मूल्यांकन हर हाल में 15 दिनों में पूरा करना है. इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.इस बार मूल्यांकन के बाद 100 प्रतिशत कॉपियों का ऑडिट करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद सभी कॉपियों की दोबारा जांच करवाएंगे ताकि मूल्यांकन को लेकर होने वाली शिकायतें कम की जा सके.नीना श्रीवास्तव, बोर्ड सचिव
बता दें कि इस बार परीक्षाएं दो मार्च को ही खत्म हो जाएंगी लेकिन चार मार्च को शिवरात्रि का स्नानपर्व होने के कारण कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों तक भेजने में परेशानी को देखते हुए मूल्यांकन की शुरुआत की तारीख आठ मार्च तय की गई है. इसके एक महीने बाद अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में परिणाम घोषित किया जाएगा.
25 लाख की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
यूपी में सरकार ने अवैध शराब के कारोबार पर प्रदेश में नकेल लगाने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (STF) ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इन लोगों को शनिवार-रविवार रात 1:30 बजे हरदोई जिले के थाना सण्डीला में लखनऊ-हरदोई रोड पर शिवम पेट्रोल पम्प के सामने, गुप्ता ढाबा से गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए लोगों में मोहसिन, आस मोहम्मद उर्फ आशु, हाशिम और नवाब शामिल हैं.ये तस्कर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश राज्य से 665 पेटी अवैध शराब तस्करी कर ला रहे थे.
बदमाश बरामद शराब हरदोई से होते हुए रहीमाबाद थाना मलिहाबाद ले जाने वाले थे.जहां से उसे आसपास के कस्बों में सप्लाई किया जाता.बदमाशों के पास से इसके अलावा स्विफ्ट कार,छह मोबाइल और 2,129 रुपये मिले हैं.अभिषेक सिंह,एसएसपी,एसटीएफ
फन रिपब्लिक मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गोमती नगर के फन रिपब्लिक मॉल में रविवार को आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)