ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: आज कुंभ का दूसरा बड़ा स्नान,BJP MLA ने मायावती से मांगी माफी

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रयाग कुंभ में दूसरा बड़ा ‘स्नान' आज

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 
दूसरे शाही स्नान पर 55 से 75 लाख श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने का अनुमान
(फोटो: अभिषेक रंजन/ क्विंट)

पतित पावनी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर चल रहे कुंभ मेले में सोमवार को पौष पूर्णिमा का दूसरा ‘स्नान' पर्व है. पूरे देश से श्रद्धालुओं के जत्थे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हिंदुओं में पौष पूर्णिमा के स्नान का विशिष्ट महत्व है. पौष पूर्णिमा के बारे में शंकराचार्य अधोक्षानंद ने बताया, ‘‘पौष पूर्णिमा हिन्दुओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन देशभर से आने वाले श्रद्धालु संगम पर डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं.''

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य कुंभ मेले को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराना है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पूरे मेले क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही 20 हजार पुलिसकर्मियों, छह हजार होमगार्ड्स, केंद्रीय बल की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती पर विवादित बयान देने वाली BJP MLA ने माफी मांगी

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने वाली BJP विधायक साधना सिंह ने अपने बयान पर खेद जताया है. अपनी सफाई में बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा, "विगत में भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी. बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि विगत 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती जी की मदद की थी, उसे सिर्फ याद दिलाना था. न कि अपमान करना था. यदि मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करती हूं."

मुगलसराय से बीजेपी की विधायक साधना सिंह ने एक रैली में मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. साधना ने कहा था, ‘‘हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष. इन्हें तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ हो, लेकिन कुर्सी पाने के लिए उसने अपने सारे सम्मान को बेच दिया."

बीएसपी कार्यकर्ता रामचंद्र गौतम ने साधना सिंह के खिलाफ चंदौली में SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने भी संज्ञान लिया है.

राममंदिर के नाम पर अब BJP को वोट नहीं मिलेगा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने रविवार को कहा कि राममंदिर के नाम पर अब बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा. लगभग 50 साल में राममंदिर के नाम पर बीजेपी दो सीटों से आज कहां पहुंच गई है, इसलिए बीजेपी को राममंदिर बना देना चाहिए.

कुंभ मेले में निर्मल अखाड़ा में पत्रकारों से बातचीत में गिरि ने कहा, “साढ़े चार साल में आपने (बीजेपी) तीन तलाक का मुद्दा उठाया, एससी-एसटी एक्ट का मुद्दा उठाया, 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उठाया तो राम का मुद्दा उठाने में क्या दिक्कत थी.”

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राममंदिर के नाम पर अब वोट नहीं मिलेगा और राममंदिर बन ही जाना चाहिए. कौन बनाएगा ये हम नहीं कह सकते.. चाहे बीजेपी बनवाए, एसपी बनवाए, बीएसपी बनवाए या कांग्रेस बनवाए. जहां तक मुझे कहना है कि बीजेपी की मंशा राममंदिर बनाने की नहीं है."

बता दें, आगामी 31 जनवरी और एक फरवरी को कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद एक विशाल धर्मसभा का आयोजन कर रही है जिसमें सभी शीर्ष साधु संतों से राममंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शन लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रा से छेड़छाड़: NSUI नेता समेत चार पर मामला दर्ज

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में NSUI के जिलाध्यक्ष समेत चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) ब्रह्मपाल सिंह ने रविवार को बताया कि शहर के एक महाविद्यालय में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा से शनिवार को छात्र नेता इरफान और उसके साथियों नदीम, शहरोज और कामरान ने कथित रूप से छेड़छाड़ की थी. इरफान छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का जिलाध्यक्ष है.

उन्होंने बताया कि छात्रा ने इस प्रकरण की शिकायत कॉलेज के अध्यापकों से की. इस पर आरोपी छात्रों ने छात्रा को धमकी दी कि वो उसका कॉलेज आना छुड़वा देंगे.

छात्रा की ओर से आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने बताया कि छेड़छाड़ का आरोपी इरफान हुसैन एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष है. इस घटना के बाद उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×