ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:प्रियंका कांग्रेस का नया ब्रह्मास्त्र,राहुल के रंग में अमेठी

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP का सियासी माहौल बदल सकती है प्रियंका की आमद

लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आखिरकर एक्टिव राजनीति में कदम रख लिया है. प्रियंका को कांग्रेस में अहम पद दिए जाने की पुरजोर मांग के बावजूद उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय तक खुद को अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार तक ही सीमित रखा. एसपी-बीएसपी का गठबंधन होने और उसमें कांग्रेस को शामिल ना किए जाने के बाद उभरे समीकरणों में प्रियंका का अचानक पूर्वी यूपी का प्रभारी बनना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषक परवेज अहमद का मानना है कि प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाकर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाना कांग्रेस का बड़ा कदम है. उत्तर प्रदेश में ये दांव काम कर सकता है. प्रियंका की अल्पसंख्यकों में जो छवि है वो उन्हें कांग्रेस की तरफ ले जा सकती है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर प्रियंका के लिए चुनौतियां कम नहीं होंगी. बहरहाल, प्रदेश के इस हिस्से में कांग्रेस की पकड़ अपेक्षाकृत बेहतर मानी जाती रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में रायबरेली, अमेठी के साथ-साथ बाराबंकी, कुशीनगर, फैजाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, डुमरियागंज, महराजगंज, उन्नाव, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, इटावा, कन्नौज, कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीटें प्रमुख हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के रंग में रंगीन हुआ अमेठी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से दो दिन के लिए अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. इस दौरान यहां राहुल के स्वागत के लिए पूरे इलाके में रंगीन पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में उन्हें भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया है.

अमेठी के कई हिस्सों में लगाए गए पोस्टरों में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है ‘‘अमेठी का एमपी, 2019 का पीएम‘‘. एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया ‘‘मिशन-2019- विधानसभा क्षेत्र तिलोई में भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी का स्वागत है.’’ एक पोस्टर में ‘‘अभी तो जीते तीन प्रदेश, 2019 में जीतेंगे पूरा देश’’ लिखा है.

इन पोस्टर में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष योगेन्द्र, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह की भी तस्वीरें लगी देखी गयीं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल का ये अमेठी का पहला दौरा है. इससे पहले राहुल को चार जनवरी को अमेठी आना था लेकिन संसद सत्र में बिजी रहने की वजह से दौरा स्थगित हो गया था.

BSP, कांग्रेस, RLD के कुछ नेता BJP में शामिल

बीएसपी, कांग्रेस और आरएलडी के कुछ नेताओं समेत प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड कुछ लोग बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी परिवार में शामिल होने के बाद वो सब अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजनापूर्वक कार्य में जुट जाएं. उन्होंने बताया कि पांडे और लोकसभा चुनाव सह प्रभारी गोवर्धन झड़फिया के समक्ष सदस्यता ग्रहण करने वालों में बीएसपी के वरिष्ठ नेता और तीन बार विधायक रह चुके छोटेलाल वर्मा (आगरा), पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला (रायबरेली), राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव यतेन्द्र कुमार सैनी (बुलंदशहर) शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 11 जिलों में मिड डे भोजन शुरू करेगा अक्षय पात्र

देशभर में हरदिन करीब 18 लाख बच्चों को मिड डे भोजन उपलब्ध करा रहे अक्षय पात्र फाउंडेशन ने जल्द ही उत्तर प्रदेश में और 11 जगहों पर अपना रसोईघर शुरू करने की योजना बनाई है. कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 6 में लगे अक्षय पात्र के शिविर में अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया, "अभी 12 राज्यों में हमारे 38 रसोईघर चल रहे हैं जहां से हरदिन 18 लाख बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. वृंदावन और लखनऊ में अक्षय पात्र के दो रसोईघर चल रहे हैं और जल्द ही वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, आगरा आदि 11 जगहों पर परिचालन शुरू किया जाएगा.”

किचेन ऑन व्हील चलता फिरता एक ऐसा किचन है जहां अत्याधुनिक मशीनों की मदद से प्रसाद (भोजन) तैयार किया जाता है. कुंभ के सेक्टर छह में स्थित रसोईघर में रोटी बनाने की मशीन का उपयोग किया जाता है जिसकी क्षमता प्रति घंटे 3000 रोटियां तैयार करने की है.
आशीष श्रीवास्तव

उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस समय 1,400 स्कूलों के 1,25,000 बच्चों को हरदिन मिड डे भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ये एनजीओ भारतीय खाद्य निगम से गेहूं और चावल फ्री में लेता है, जबकि दाल आदि की खरीद बाजार से की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ऑफिस का अधिकारी बनकर जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर जालसाजी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी के नाम और उनकी पहचान के आधार पर जालसाजी कर रहा है. वो बडे़-बडे़ अधिकारियों और सचिव स्तर के अधिकारियों को फोन कर अपने आपको पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बताकर अपने परिचितों को नौकरी, ठेका, पेट्रोल पम्प आदि देने का दबाव बनाता था और पैसा ले रहा था.

एसटीएफ को जानकारी मिली कि ये शातिर व्यक्ति लखनऊ के जियामऊ स्थित कैंसर अस्पताल के पास खड़ा है. इसके बाद उसे गिरफतार कर लिया गया. इसका नाम नरेश राय है और मऊ जिले के घोसी का रहने वाला है. उसके पास से टाटा सफारी गाड़ी बरामद हुई है जिसपर सचिवालय की नंबर प्लेट लगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×