ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: मायावती का EC पर गंभीर आरोप,राजनाथ सिंह का नामांकन आज 

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग जातिवादी है: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आयोग के प्रचार पर रोक लगाने को जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त बताया है. आयोग की इस कार्रवाई के बाद मायावती ने सोमवार रात लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि उनसे उनका पक्ष सुने बगैर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है. मायावती ने कहा कि आयोग ने जो नोटिस भेजा था और जो जवाब उन्होंने भेजा था उसकी कॉपी भी मीडिया में जारी की जाएगी.

आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी है, वहीं बीएसपी मुखिया मायावती 48 घंटे प्रचार नहीं कर पाएंगी.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान और मेनका गांधी पर चुनाव आयोग सख्त

विवादित बयान देने के चलते चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. यह पहला मौका है जब किसी केंद्रीय मंत्री को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर देशव्यापी रोक लगायी गयी है.

आयोग ने आज़म खान को जहां 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से मना किया है वहीं मेनका गांधी को भी 48 घंटे तक चुनाव प्रचार की मनाही की गई है. मेनका गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी और आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से एसपी के उम्मीदवार हैं.

(सोर्स: प्रभात खबर)

0

यूपी में बीजेपी के सात उम्मीदवारों का ऐलान, रवि किशन को गोरखपुर से टिकट

बीजेपी ने सोमवार को पूर्वांचल की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी सीट जीतने की जिम्मेदारी फिल्म अभिनेता रविकिशन को दी गई है.

वहीं, विधायक के साथ जूतम-पैजार करने वाले संत कबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है. हालांकि, उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से प्रत्याशी बनाया गया है. देवरिया से मौजूदा सांसद कलराज मिश्र पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह का नामांकन आज

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी नामांकन भरने जा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने 2014 में रिकॉर्ड मतों से लखनऊ में जीत हासिल की थी. पिछले चुनाव में बीजेपी ने लगातार सातवीं बार लखनऊ सीट अपने कब्जे में की थी.

नामांकन जुलूस को भव्य बनाने के लिए सोमवार देर रात तक तैयारियों का दौर चलता रहा. राजधानी की मेयर संयुक्ता भाटिया के आवास पर इसके पूरे रूप रेखा पर चर्चा की गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन को लेकर एक रथ भी तैयार हो रहा है, जिस पर राजनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता सवार होंगे. प्रचार पर रोक के कारण अब नामांकन जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे.

(सोर्स: अमर उजाला)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए निशाना साधा. मोदी सरकार के 'अच्छे दिन ' का मजाक उड़ाते हुए मायावती ने कहा कि 'मोदी की बौखलाहट देखकर लग रहा है कि इनके अच्छे दिन जा रहे हैं और बुरे दिन आने वाले हैं.'

अलीगढ़ में गठबंधन प्रत्याशी अजित बालियन के समर्थन में एक जनसभा के दौरान मायावती ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. बीएसपी प्रमुख ने पीएम मोदी पर तरह-तरह के चुनावी हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले से ही तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और वादे कर रहे हैं, मोदी ईमानदार होते तो वह चुनाव से पहले शिलान्यास और झूठी घोषणाएं नहीं करते.

(सोर्स: आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×