ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: जया प्रदा का अखिलेश पर निशाना,सीएम योगी आज से फिर मैदान में

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दूसरे फेज में 8 सीटों पर 62.30 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में वेस्टर्न यूपी की आठ सीटों पर 62़ 30 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया. वर्ष 2014 में इन्हीं आठ सीटों पर 61.87 फीसदी मतदान हुआ था. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकेटेश्वर लू ने कहा कि "द्वितीय चरण में नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,41,94,132 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 76,36,857 और महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है. इसमें 771 थर्ड जेन्डर मतदाता भी हैं. आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 8,751 मतदान केन्द्र बनाए गए थे."

दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख रूप से शामिल हैं.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश, पूनम और मेनका ने भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सभी दलों के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में निर्धारित समय पर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की तीन वीआईपी सीट से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां आजमगढ़ सीट से अपना पर्चा भरा वहीं पार्टी की लखनऊ सीट से उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने भी अपना पर्चा दाखिल किया.

पूनम सिन्हा ने अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है.

सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने ने भी अपना नामांकन पत्र भरा.

नामांकन पत्र भरने पहुंची मेनका ने अपने समर्थकों के साथ एक रोडशो में भी शामिल हुई.

0

अखिलेश ने 'चौकीदार' पर खराब चाय पिलाने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बगैर उनका नाम लिए ही जबरदस्त हमला बोला.आजमगढ़ सीट से पर्चा भरने के बाद आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश ने पीएम मोदी को निशाने पर रखा.

उन्होंने कहा, "साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी. चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है. क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है."

उन्होंने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा कि चौकीदार चाय वाला तो हम भी दूध वाले हैं, और बिना अच्छे दूध के अच्छी चाय नहीं बन पाती है. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है, और उनके बिना अब कुछ नहीं हो सकता है.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम के बहाने अखिलेश पर जयाप्रदा का निशाना

बीजेपी की रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार जया प्रदा ने एसपी नेता आजम खान की विवादित बयान को लेकर उनकी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. आजम ने जया प्रदा पर महिला विरोधी कमेंट किया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी उनके इस बयान पर संज्ञान लिया था.

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए जया प्रदा ने कहा कि उनसे कोई उम्मीद नहीं है. बीजेपी में कुछ दिन पहले ही शामिल हुई जया प्रदा ने कहा 'उनकी (अखिलेश यादव) मौजूदगी में आजम खाने ने ऐसा बकवास बयान दिया, इसलिए अखिलेश से कोई उम्मीद नहीं है. वह वैसे ही माहौल में 'पले-बढे़' हैं, तो सोच भी वैसी ही होगी.'

जया प्रदा ने कहा कि आजम की उनके प्रति घृणा का कारण उनकी असुरक्षा की भावना हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया टिप्पणी के बाद राजनीतिक बहस अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी पर लगा चुनाव आयोग का बैन खत्म, आज से करेंगे प्रचार

चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए बैन की समय सीमा समाप्त होते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से फिर ताबड़तोड़ चुनाव अभियान शुरू करने जा रहे हैं. आज वह संभल, फिरोजाबाद, इटावा और हरदोई संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मायावती और योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से भड़काउ भाषणों का सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संज्ञान लिया था.

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की है. इसके बाद चुनाव आयोग ने मायावती के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे और योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे का बैन लगाया था. बैन की समय सीमा आज शुक्रवार सुबह 6 बजे खत्म हो गई है.

(सोर्स: अमर उजाला)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×