ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैक्टर चालक का हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान, पुलिस की सफाई

हापुड़ में ट्रैक्टर चालक की शिकायत के बाद वापस लिया गया चालान

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद चालान के कई अनोखे मामले सामने आए. ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के लाखों रुपये तक के चालान हुए. अब एक ऐसा ही अनोखा मामला हापुड़ से भी सामने आया है. यहां एक शख्स का हेलमेट न पहनने पर चालान काटा गया. लेकिन वो टू-व्हीलर नहीं बल्कि चार पहिए वाला ट्रैक्टर चला रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने जो चालान ट्रैक्टर चालक को थमाया उसमें लाइसेंस के साथ-साथ हेलमेट न पहनने को लेकर भी जुर्माना लगाया गया था. ट्रैक्टर ड्राइवर गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने रोका और उसका चालान कर दिया.

0

इस मामले के सामने आने के बाद इलाके के ट्रैफिक इंचार्ज को सफाई दी. उन्होंने ट्रैक्टर चालक के हेलमेट पर हुए चालान को लेकर कहा-

“मुझे अभी तक जो जानकारी दी गई है, उसमें बताया गया है कि यह टाइपोग्राफिकल गलती है. फिलहाल मामले की आगे जांच चल रही है और चालक के खिलाफ किए गए चालान को कैंसिल कर दिया गया है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चालान हो रहे कम

बता दें कि मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट लागू होने के बाद लोगों की आदतों में भी सुधार देखने को मिला है. जिस राज्य में इसे लागू किया गया है वहां ट्रैफिक चालान के मामलों में काफी कमी आई है. दिल्ली की अगर बात करें तो पिछले साल सितंबर महीने के मुकाबले इस साल सितंबर में 66 फीसदी कम चालान हुए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 में कुल 5,24,819 चालान हुए थे. वहीं इस साल यानी 2019 सितंबर महीने में सिर्फ 1,73,921 चालान हुए.

नए चालान रूल्स को लेकर अफवाहें भू खूब फैल रही हैं. लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के अलावा कई ऐसी चीजें भी फॉलो कर रहे हैं जिन पर चालान नहीं होता है. कई लोग चालान के डर के मारे जूते पहनकर ही गाड़ी चला रहे हैं, वहीं कुछ लोग तो हाफ स्लीव की शर्ट तक नहीं पहन रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×