ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का BJP नेताओं के साथ फोटो वायरल, क्या बोली पार्टी?

उदयपुर हत्याकांड का आरोपी रियाज बीजेपी कार्यकर्ता नहीं- सादिक खान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड मामले के आरोपी रियाज का कनेक्शन बीजेपी से सामने आने के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एम सादिक खान ने सफाई दी है. खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज हाईटेक जमाना है कोई भी सेलिब्रेटी के साथ फोटो खिंचवा सकता है. इसको किसी पार्टी का कार्यकर्ता होना बताना झूठा और बेबुनियाद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि जब कोई भी बीजेपी की सदस्यता लेता है तो उसके पास हमारी रसीद होती है. उन्होंने कहा की कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे मनगढ़ंत इल्जाम लगा रही है.

उधर, कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली का कहना है की आरोपी के साथ नेताप्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का फोटो वायरल होना काफी गंभीर बात है. इस तरह के फोटो वायरल होने से साफ तौर पर पता चलता है कि बीजेपी के कार्यकर्ता किस तरह की मानसिकता रखते हैं.

उन्होंने कहा की इंसानियत के नाते बीजेपी के वरिष्ट नेता गुलाब चंद कटारिया और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान को इस्तीफा दे देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×