ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमर खालिद को पुलिस ने दिल्ली दंगों के लिए UAPA में गिरफ्तार किया

उमर खालिद को 11 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू के पूर्व छात्र और एक्टिविस्ट उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उमर खालिद को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रविवार को खालिद से लोधी रोड पुलिस स्टेशन में लगातार 11 घंटे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

''प्रदर्शनकारियों को बनाया जा रहा निशाना''

संगठन यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने एक बयान जारी कर बताया कि खालिद को दिल्ली की हिंसा का साजिशकर्ता मान कर गिरफ्तार किया गया. संगठन ने आरोप लगाया कि CAA/NRC के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को दिल्ली दंगों की जांच की आड़ में निशाना बनाया जा रहा है. संगठन ने उमर खालिद की सुरक्षा की मांग की है.

उमर खालिद तब भी सुर्खियों में आए जब कन्हैया के साथ उनपर जेएनयू में कथित रूप से देश द्रोही नारे लगाने के आरोप लगे.
उमर खालिद के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठ, मनगढ़ंत हैं
क्विंट से उमर खालिद के वकील त्रिदीप पायस

कई चार्जशीट में उमर खालिद का नाम

दिल्ली हिंसा से जुड़ी कई चार्जशीट में उमर खालिद का नाम है. इनके मुताबिक खालिद दिल्ली दंगों के साजिशकर्ता हैं. और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले दिनों में उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है. एक ताजा चार्जशीट में कहा गया है कि एक गवाह ने उमर खालिद के खिलाफ बयान दिया है कि उमर ने फरवरी 2020 की हिंसा से कुछ हफ्ते पहले एक निजी बैठक में कहा था- 'खून बहाना पड़ेगा, ऐसे नहीं चलेगा. चक्का जाम ही आखिरी रास्ता है. हमें सरकार को घुटनों के बल लाना ही होगा. संघियों की सरकार ऐसे नहीं मानेगी'''दिल्ली दंगे: पुलिस को पूर्व IPS का पत्र-देशभक्तों को फंसाया जा रहा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×