केंद्र सरकार ने 'अनलॉक-4' की गाइडलाइंस जारी करते हुए कई मामलों में छूट दी. अनलॉक-4, 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जारी रहेगा. इसके तहत, मेट्रो चलाने से लेकर इंटर-स्टेट ट्रैवल की भी अनुमति दी गई है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद, कई राज्यों ने अपनी-अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं. अधिकतर राज्य केंद्र की गाइडलाइंस को ही फॉलो कर रहे हैं. जानिए किस राज्य में क्या हैं अनलॉक 4 की गाइडलाइंस:
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए छूट लागू की हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश में वीकेंड पर लॉकडाउन जारी रहेगा.
यूपी में कहां-कहां है लॉकडाउन?
उत्तर प्रदेश में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा. कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
क्या इंटर-स्टेट ट्रैवल कर सकते हैं?
केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, यूपी में राज्य के अंदर या एक से दूसरे राज्य जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसके लिए किसी ई-पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं, सामान या माल के इंटर-स्टेट ट्रैवल पर भी कोई रोक नहीं है.
उत्तर प्रदेश में बाकी सभी नियम केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के ही मुताबिक हैं.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया है. राज्य में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है. अब वस्तुओं और लोगों के अंतर्विभागीय परिवहन की मंजूरी मिलेगी, किसी तरह की रोकटोक नहीं लगेगी. निजी बस और मिनी बस चलाने की मंजूरी है, इसके लिए SOP राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा जारी की जाए.
30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, थियेटर, कोचिंग क्लासेज, स्विमिंग पूल, बार, ऑडिटोरियल बंद रहेंगे. होटल और लॉज को ऑपरेट करने की मंजूरी दी गई है. प्राइवेट कंपनियां 30 फीसदी वर्कफोर्स के साथ ऑफिस खोल सकेंगे.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में लॉकडाउन 30 सिंतबर तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार ने इसमें कई छूट दी हैं.
क्या मॉल और बड़ी दुकानें खुलेंगी?
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस की तरह सभी मॉल और बड़े शोरूम को खोलने की अनुमति दी गई है. एसी पर केंद्र सरकार के नियमों का पालन करते हुए मॉल और शोरूम रात 8 बजे तक पूरे स्टाफ के साथ खोले जा सकते हैं.
प्राइवेट और सरकारी ऑफिसों को क्या?
प्राइवेट सेक्टर और सरकारी ऑफिसों में 100 फीसदी स्टाफ आ सकते हैं. राज्य में पूजा के स्थानों को भी रात 8 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है.
क्या अनलॉक 4 में रिसॉर्ट और होटल भी खुलेंगे?
होटल, रिसॉर्ट और क्लब भी 1 सितंबर से खुल रहे हैं. हालांकि सभी को SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करना होगा.
तमिलनाडु में एक से दूसरे जिले जाने के लिए अब भी पास की जरूरत होगी?
अब तमिलनाडु में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी. लेकिन दूसरे राज्य से ट्रेन, फ्लाइट या सड़क से आ रहे यात्रियों को ई-पास लेना होगा.
चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली विमानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां केवल 25 फ्लाइट्स को आने की इजाजत थी, वहीं अब एक दिन में 50 फ्लाइट्स आ सकेंगी. 7 सितंबर से मेट्रो भी चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी.
हरियाणा
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद हरियाणा में हर सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापस ले लिया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. केंद्र सरकार ने राज्यों सरकारों से साफ किया है कि बिना उनकी अनुमति के कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)