ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: उन्नाव में डंपर ने मारी कार को टक्कर, 6 की मौत- लोगों ने किया हाइवे जाम

Unnao Accident: हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाएं राहगीरों को समझाने का प्रयास किया तो उनसे झड़प हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao Road Accident) में 22 जनवरी को एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौकी के क्षेत्र में हुई. जहां लखनऊ से कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार डंपर में ही फंस गई, जिससे सड़क के किनारे खड़े लोग भी इसकी चपेट में आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहगीरों ने लगाया जाम, पथराव  

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को बाद में मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट की सूचना पर राहगीरों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हाईवे को जाम कर हंगामा काटना शुरू कर दिया. इधर हादसे की सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने जाम लगाएं राहगीरों को समझाने की कोशिश प्रयास किया तो उनसे झड़प हो गई.

सीएम योगी ने जताया दुःख

कुछ देर में ही लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम हो गया. एक्सीडेंट की सूचना उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर भेजा गया. उधर एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे. इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वहीं मृतकों के शव को मॉर्चरी भेजा गया. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत होने की सूचना है और दो घायलों का इलाज चल रहा है. उन्नाव में हुए इस भीषण हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ही दुख जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×