ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली: बस रुकवाकर बीच सड़क नमाज पढ़ने पर बवाल, ड्राइवर और कंडक्टर की नौकरी गयी

UP News: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली से कौशांबी जा रही 'बरेली डिपो' की AC बस में बैठे यात्रियों के नमाज पढ़ने की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. बस में सफर कर रहे दो यात्रियों ने बस रुकवाकर बीच सड़क पर नमाज पढ़ी. यह देखकर बस में बैठे अन्य यात्रियों ने इसका इसका विरोध किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने बस के ड्राइवर को निलंबित कर दिया और कंडक्टर की सेवा खत्म कर दी गई.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार, 3 जून की शाम 7 बजे बरेली डिपो की AC बस जनरथ कौशांबी के लिए जा रही थी. सेटेलाइट बस स्टैंड से बैठे यात्रियों ने कंडक्टर से कहा कि उनको नमाज पढ़नी है. उन लोगों बस को सड़क पर रोकने के लिए बोला. इसके बाद बीच सड़क पर ही दोनों युवकों ने नमाज अदा की. यह देखकर बस में बैठे यात्रियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसके अलावा नमाज अदा करने का वीडियो बनाकर रोडवेज के अधिकारियों को भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.

जब इस बात की जानकारी आरएम दीपक चौधरी को हुई तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया और संविदा पर काम करने वाले कंडक्टर की ड्यूटी कर रहे मोहित यादव की सेवा समाप्त कर दी गई.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि ट्विटर के जरिए 3 जून को एक वीडियो मिली. इसके जरिए पता चला है कि 2 मुस्लिम यात्रियों ने संविदा कंडक्टर से बस रुकवाकर सामने नमाज पढ़ी. इस मामले में कंडक्टर ने स्वीकार किया है कि मुझसे गलती हो गई है.

बस कंडक्टर मोहित यादव ने बताया कि

सेटेलाइट बस स्टैंड से दो यात्री बस में बैठे थे, उन्होंने कहा था की रास्ते में कहीं बस को रोक देना, जिससे हम नमाज पढ़ सकें. इसके बाद रास्ते में मिलक के पास हमने बस को रोक दिया गया. इस दौरान दो यात्रियों ने सड़क पर नमाज अदा की. यह देखकर बस में सवार कुछ यात्री इसका विरोध करने लगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर ने रोडवेज बस को रास्ते में रोककर सवारियों को नमाज पढ़ाई थी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इसकी शिकायत की है. दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×