ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में गोवध को लेकर अध्यादेश को मंजूरी, कड़ी सजा का प्रावधान

इस अध्यादेश के बाद यूपी  में गोकशी और गोहत्या कम होने के आसार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गायों को लेकर एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. जिसका नाम गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 है. इस अध्यादेश को कैबिनेट के सामने रखा गया, जिसके बाद इसे मंजूरी दी गई. योगी सरकार के इस अध्यादेश के बाद अब राज्य में गोवध करने पर कड़ी सजा का प्रावधान होगा. सरकार की तरफ से बताया गया है कि इससे गोकशी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़ी सजा का प्रावधान

योगी सरकार ने जिस अध्यादेश को अपनी मंजूरी दी है, उसमें गोकशी और गो हत्या को लेकर कड़ी सजा का प्रावधान है. इसके मुताबिक गोवध करने पर दोषी को 10 साल तक की सजा हो सकती है, इसके अलावा 5 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला जा सकता है.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाय का कोई अंग भंग किया गया तो उसे लेकर भी 7 साल तक की सजा हो सकती है. वहीं 3 लाख तक जुर्माने का प्रवधान रखा गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गोकशी और गोहत्या को लेकर कई मामले सामने आ रहे थे. अब ऐसे ही अपराध को रोकने के लिए सरकार की तरफ से ये कड़ा कानून लाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसे लेकर जानकारी दी. उन्होंने इस कानून के गलत इस्तेमाल को लेकर कहा कि इसकी निगरानी सीधे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर करेंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे कानून जरूरी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×