ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के बढ़ते केस से यूपी सरकार अलर्ट, 7 शहरों में मास्क लगाना अनिवार्य

पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. NCR के जिलों में इसका प्रभाव है. पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 जिलों में मास्क अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए NCR के जिलों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के साथ ही लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराने के लिए भी कहा गया है.

NCR में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट

NCR में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

विशेषज्ञों के अनुसार केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने और मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी.

लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में 24 घंटों में 115 नए केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 29 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में फिलहाल 695 एक्टिव केस है. वहीं पिछले 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.

बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति पर संतोष जाताया है. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब तक 30 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 103% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 86.34% से अधिक लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.

वहीं 15 से 17 आयु वर्ग में 94% से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. इसके साथ ही 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

700 प्राइवेट केंद्रों पर बूस्टर डोज

यूपी के 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है.सीएम योगी ने इन टीकाकरण केंद्रों और बूस्टर डोज की महत्ता के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाने को कहा है. साथ ही हर हालत में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी व्यक्ति टीकाकवर से वंचित न रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें