ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:अब डॉक्टर नहीं संभालेंगे मैनेजमेंट, प्रोफेशनल्स को मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को डॉक्टरों को प्रशासनिक पद से मुक्त करने का निर्देश दिया है

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए यूपी से खुशखबरी है. अब ऐसे प्रोफेशनल्स को अस्पतालों में प्रशासनिक और प्रबंधन कामकाज के लिए नियुक्त किया जाएगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि राज्य में डॉक्टरों को केवल नैदानिक और चिकित्सकीय कार्यों के लिए तैनात किया जाना चाहिए, न कि प्रशासनिक या प्रबंधन कार्यों के लिए. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ग्रैजुएट्स को ऑफिस वर्क के लिए नियुक्त किया जाए, जिससे रोजगार बढ़ाने का अवसर मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासनिक पदों से मुक्त करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों के अधिकारियों को डॉक्टरों को प्रशासनिक पदों से मुक्त करने का निर्देश दिया है ताकि वे मरीजों की देखभाल कर सकें.एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों के स्वीकृत 18,700 पदों में से लगभग 30 प्रतिशत पद खाली हैं. जबकि राज्य में मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को देखते हुए कम से कम 33,000 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 14,000 एमबीबीएस डॉक्टरों की जरूरत है.

महानिदेशक स्वास्थ्य के कार्यालय से उपलब्ध आंकड़ों में कहा गया है कि कम से कम 1,500 सरकारी डॉक्टर प्रशासनिक पदों पर हैं.

कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी रफ्तार

कोरोना संक्रमण की बात करें तो राज्य में संक्रमण में काफी कमी आई है. आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं. ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फामूर्ले का असर होने लगा है. इसी कारण सोमवार को कोरोना के नए मामले 1000 से भी कम होकर महज 700 सौ पहुंच गये हैं.राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में टेस्ट 3.10 लाख टेस्ट किए गये हैं. अब राज्य में कोरोना के नए मामले महज 700 बचे हैं. अब सिर्फ मेरठ लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. प्रदेश के किसी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए 2 जिलों में कोई केस नहीं आया 45 जिलों में सिंगल डिजिट में केस शेष में डबल डिजिट में मामले आए हैं. अब राज्य में कुल 15600 सक्रिय केस बचे हैं. इसके अलावा 2860 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. साथ ही यहां पर 5 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा यहां पर 2.02 करोड़ टीकाकरण भी हो चुका है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×