ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार बोल रही बेड-ऑक्सीजन की कमी नहीं,MP-मंत्री लगा रहे गुहार

यूपी के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, चाहे वह निजी हो या सरकारी- सीएम योगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
  • मेरठ के सभी सरकारी और गैर-सरकारी अस्पताल ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति के संकट से जूझ रहे हैं- राजेंद्र अग्रवाल, सांसद, मेरठ-हापुड़
  • मेरठ के सरकारी/निजी अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और रेमिडिसीविर जैसी जीवनरक्षक दवाओ की भारी कमी- सुनील भराला, राज्यमंत्री, श्रम कल्याण परिषद
  • केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल में व्यवस्था लचर, आम जनता इलाज के अभाव में मर रही है- कौशल किशोर, BJP सांसद, लखनऊ

ऊपर के तीन बयान पढ़ लिए हो आपने तो अब एक बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जान लीजिए.

  • यूपी के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, चाहे वह निजी हो या सरकारी- सीएम योगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब यूपी में अस्पतालों और कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुआ हालात की हकीकत क्या है? मेरठ के लिए बीजेपी के दो बड़े नेता मदद की गुहार लगा रहे हैं. कानून मंत्री ब्रजेश ठाकुर कह चुके हैं कि लखनऊ में लचर व्यवस्था है. लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने पिछले 1 महीने में कई बार खुला खत लिखा. किसी खत में ऑक्सीजन की कमी तो किसी में अस्पतालों की खामियों को गिनाया.

ऐसे में ये समझ नहीं आता कि आखिर बीजेपी के इन नेताओं की बात मानी जाए या सूबे के मुखिया की, जो कह रहे हैं कि राज्य में हालात काबू में हैं. अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
ये तीनों ही नेता अपने-अपने इलाकों में मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी और दवाइयों की कमी के बारे में आगाह कर रहे हैं.

इसी महीने राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का लेटर सामने आया था. इस लेटर में लिखा था -“लखनऊ में अगर कोरोना टेस्ट और इलाज की स्थिति को ठीक नहीं किया गया तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.” चिट्ठी में यहां तक लिखा है कि मंत्री के फोन करने पर भी पद्मश्री प्राप्त एक शख्स को इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई.

यूपी में कोरोना डरा रहा है

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ा है. एक तरफ हर रोज बढ़ते मामले आ रहे हैं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर की किल्लत की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं. राज्य में 1 अप्रैल को जहां 2600 केस सामने आए थे, 26 अप्रैल को ये संख्या बढ़कर 33574 का हो गया है. 26 अप्रैल को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 249 लोगों की मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×