ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: BJP विधायक का निधन, कोविड सेकेंड वेव में पार्टी ने खोए 4 MLA

बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस संक्रमण एक और बीजेपी विधायक के निधन की वजह बना है. रायबरेली के सलोन से बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. तीन बार विधायक और एक बार राज्य मंत्री रहे दल बहादुर कोरी ने लखनऊ के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. बताया जाता है कि वह कोरोना से पीड़ित थे. बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब एक माह से बीमार विधायक का लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया गया की उन्हें कोरोना हुआ था, इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराये गये थे. रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. दोबारा फिर तबीयत खराब हुई. जांच कराई गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई. इसके बाद परिजनों ने अपोलो में भर्ती कराया था.

अमेठी में स्मृति ईरानी के चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभा चुके दल बहादुर कोरी राजनाथ सिंह के कार्यकाल में राज्य मंत्री बने थे. इसके बाद वो कुछ सालों तक कांग्रेस में भी रहे और फिर 2014 में उनकी बीजेपी में वापसी हुई.

दल बहादुर कोरी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी केशव मौर्य, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत दूसरे नेताओं ने गहरा शोक जताया है.

कोरोना सेकेंड वेव में चार बीजेपी विधायकों का निधन

कोरोना वायरस संकट पूरे देश के लिए आफत लेकर आया है. इस महामारी के सेकेंड वेव में बीजेपी ने अपने चार विधायक गंवा दिए हैं. इससे पहले लखनऊ पश्चिम से बीजेपी विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से बीजेपी के विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। यह सभी जिला पंचायत के चुनाव में बेहद सक्रिय थे. केसर सिंह के निधन के बाद उनके बेटे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×