उत्तर प्रदेश (UP) के हापुड़ में रोड रेज (Road Rage in Hapur) का मामला सामने आया है. बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.
ये घटना बहादुरगढ़ थाना छेत्र के लुहारी गांव के बाजार की है. जहां बाइक टकराने की वजह से इरशाद नाम के एक युवक का दूसरे पक्ष के तीन-चार युवकों से विवाद हो गया. कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि दीपक, मनीष, शिखर, शिवम नाम के आरोपियों ने इरशाद को बेरहमी से पीटा. जिससे उसके सिर में कई चोटें आईं. इसके बाद आरोपी, इरशाद को गंभीर हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.
घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान इरशाद की मौत हो गई. युवक की मौत से गांव में तनाव का माहौल है. जिसके बाद हापुड़ एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया...
"थाना को सूचना मिली कि एक युवक बाजार में घायल अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जांच में पता चला कि इरशाद का तीन-चार युवकों दीपक मनीष, शिखर, शिवम और अन्य से बाइक टकराने को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इसको लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हुई थी. इरशाद को सिर में चोटें आई थी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)