ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘राम मंदिर वहीं बनेगा’ यूपी के डीजी ने शपथ ले डाली

1982 बैच के IPS अधिकारी हैं डीजी सूर्य कुमार शुक्ला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश पुलिस के डायरेक्टर जनरल रैंक के अफसर ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ लेने का वीडियो वायरल होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

उत्तर प्रदेश के डीजी (होमगार्ड) सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई लोगों के साथ जल्द ही राम मंदिर बनाने की शपथ ले रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, योगी सरकार ने इस मामले में डीजी से बात कर उनसे सफाई मांगी है. लेकिन सूर्य प्रकाश शुक्ला ने सफाई दी है कि वो सेमिनार में हिस्सा लेने गए थे और जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते वो ऐसा नहीं कह सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्ला ने कहा कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया था मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए उसका फैसला सबको मानना होगा.

सूर्यप्रकाश के मुताबिक सेमिनार में चर्चा हुई कि इस मामले में सभी पक्षों से आपसी सहमति से हल निकालना चाहिए. लेकिन इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है.

सेमिनार में ली शपथ

खबरों के मुताबिक, लखनऊ यूनिवर्सिटी में राम मंदिर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया था. इसमें कई मुस्लिम नेता भी शामिल हुए थे. इन सबने एकसाथ राम मंदिर बनाने के लिए शपथ ली. इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद लोग अन्य लोगों के सूर्य कुमार शुक्ला भी शपथ लेते हुए वह कह रहे हैं, "हम रामभक्त, इस कार्यक्रम के दौरान संकल्प लेते हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का भव्य निर्माण हो. जय श्री राम."

1982 बैच के IPS हैं शुक्ला

शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सरकारी सेवक रहते हुए इस तरह की शपथ लेना सेवा शर्तों का उल्‍लंघन है. डीजी रहते हुए ऐसे राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना भी सर्विस रूल का उल्लंघन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×