ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी:प्रतापगढ़ में अवैध शराब का जखीरा बरामद, JCB से निकाले गए ड्रम

यूपी के प्रतापगढ़ में अभी कुछ दिनों पहले ही जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के प्रतापगढ़ में अभी कुछ दिनों पहले ही जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आई थी. अब पंचायत चुनाव से पहले ऐसी खबर आने के बाद यूपी पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. प्रतापगढ़ के ही हथिगवां क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, इलाहाबाद पुलिस, और आबकारी पुलिस की छापेमारी में करोड़ों की अवैध शराब और उससे जुड़े उपकरण बरामद हुए हैं. ये अवैध शराब का जखीरा ऐसी जगह से बरामद हुआ है, जहां पर गोशाला की आड़ में ये सब हो रहा था. अवैध शराब के कई ड्रम तो जेसीबी की खुदाई के बाद निकाले गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्थायी चौकी बनाई गई, कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस जगह पर फिलहाल अस्थायी चौकी शुरू की गई है. यहां पर तैनात बीट कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं जो थाना इंचार्ज हैं, उन्हें ट्रांसफर कर एंटी-करप्शन जांच की सिफारिश की गई है. उन्होंने बताया कि

इस इलाके में तीन सौ पेटियां लगातर पकड़ी गई. यहां की लोकल पुलिस, इलाहाबाद पुलिस, आबकारी पुलिस ने यहां छापेमारी की. भारी संख्या में बोतलें, रेक्टिफाइड स्पीरिट, पैकेजिंग करने वाली चीजें, केमिकल्स बरामद हुई हैं. कुछ ड्रम जमीन में छुपाई गई थी.

यहां से लोग पहले से भाग गए थे. छापे से पहले फरार हो चुके थे. इस जगह से सैकड़ों पेटी अवैध शराब,केमिकल, शराब बनाने की मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

भारी मात्रा में बरामद इस अवैध शराब मामले में पुलिस ने स्थानीय शराब माफिया समेत कई पर FIR दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×