उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक अनोखा घोटाला सामने आया है. यहां एक महिला टीजर ने पूरे प्रशासन के होश उड़ाकर रख दिए. जब पता चला कि इस महिला टीचर का नाम और एक ही पद पर 25 स्कूलों में दर्ज है. इतना ही नहीं ये महिला सभी स्कूलों से सैलरी भी ले रही थी. बताया गया कि पिछले 13 महीनों में इस महिला टीचर ने करीब 1 करोड़ रुपये की सैलरी ली थी. मामला सामने आने के बाद अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस महिला टीचर का नाम अनामिका शुक्ला बताया गया है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और शिक्षा मंत्री तक बात पहुंची. जिसके बाद यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
महिला टीचर की इस साजिश का खुलासा होने के बाद उसे शिक्षा विभाग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था. नोटिस मिलने के बाद टीचर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद उसकी सैलरी रोक दी गई. बाद में महिला टीचर ने पर्दाफाश होते देख तुरंत अपना इस्तीफा दे दिया.
ऐसे पकड़ में आया मामला
दरअसल मामला तब पकड़ में आया जब यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों का डिजिटल डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी के दौरान विभाग को पता चला कि अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में शामिल है. इस महिला टीचर का नाम अलीगढ़, बागपत, अमेठी, सहारनपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली सहित कुल 25 जगहों पर मिला.
अब इस मामले को लेकर जांच के आदेश जारी हुए हैं. बताया जा रहा है कि मामले में कोई अन्य अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. शिक्षा मंत्री के मुताबिक इस घोटाले में जो भी शामिल होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)