ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: श्मशान के बाहर सरकार ने लगाए शेड,चिताओं का वीडियो हुआ था Viral

श्मशान घाट पर लाइन लगने और फिर लकड़ियों की कमी की भी शिकायतें सामने आईं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक श्मशान की जलती चिताओं की तस्वीरें पिछले दिनों लगातार वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा था. 14 अप्रैल को भैसाकुंड श्मशान में कई सारी चिताएं जलते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ. लेकिन अब प्रशासन इसी श्मशान के बाहर टीन शेड लगवा रहा है ताकि श्मशान घाट को बाहर से कोई ना देख सके. इसका वीडियो को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-

उप्र की सरकार से एक निवेदन है: अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है. महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए. यही वक्त की पुकार है.
प्रियंका गांंधी, नेता, कांग्रेस

यूपी में लखनऊ स्थिति सबसे बदतर

यूपी में कोरोना वायरस से सबसे बदतर स्थिति लखनऊ की है. अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की शिकायतें हैं तो एंबुलेंस नहीं पहुंचने की और टेस्ट के रिपोर्ट तक देरी आने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. हद तो ये हो गई है कि अभी हाल ही में श्मशान घाट पर लाइन लगने और फिर लकड़ियों की कमी की भी शिकायतें सामने आईं.

एक परिजन के दाह संस्कार में आई महिला का वीडियो ट्विटर पर है जो बता रही हैं कि कैसे उन्हें लकड़ियां जुटाने का खुद ही इंतजाम करना पड़ा. हालांकि, बाद में प्रशासन की तरफ से बताए गया कि ऐसी दिक्कतों को दूर कर लिया गया.

श्मशान घाट पर शेड लगने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि हालात ढकने का फायदा नहीं है. सच्चाई तो सबके सामने है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×