ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अधिकारी की गाड़ी ने मंडी में किसान की सब्जियों को इस तरह कुचला

मामला हापुड़ जिले के सरकारी सब्जी मंडी का है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार के एक सीनियर अधिकारी की एसयूवी से एक किसान की सब्जियों को कुचले जाने का वीडियो सामने आया है. मामला हापुड़ जिले के सरकारी सब्जी मंडी का है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 नवंबर को नाजायज कब्‍जा हटाने के दौरान अधिकारी की गाड़ी को सब्जि‍यों पर चढ़ा दिया गया.

वीडियो में बाजार के सचिव सुशील कुमार की सफेद रंग की सरकारी एसयूवी को कई बार आगे-पीछे कर किसान की सब्जियों को कुचलते देखा जा रहा है. इसमें कुछ लोग सब्जियों के बोरे को हटाते दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुशील कुमार का ड्राइवर एसयूवी को चला रहा था और अधिकारी वहीं बाजार के नजदीक खड़ा था.

किसान कथित रूप से बिना इजाजत के वहां सब्जी बेच रहे थे और बाजार में अपनी प्लास्टिक शीट बिछा रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो देखने के बाद घटनास्थल पर ही अधिकारी ने ड्राइवर को फटकार लगाई और उसे 'इस तरह की चीजें नहीं करने' को कहा.

दूसरी ओर अधिकारियों ने कहा, "हमनें उन्हें (किसानों) दुकान पर बैठने की बजाए सड़कों पर सब्जी लगाने से कई बार मना किया है. हमने यह भी कहा कि जिनके पास दुकानें नहीं हैं, वो लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं और हम इसे प्रोसेस करेंगे."

सब्‍ज‍ियों को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×