ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कन्नौज, सीतापुर, बुलंदशहर में मारपीट, गोलीबारी

कुछ जगहों पर पुलिस के व्हीकल पर भी हमला हुआ है, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन चल रहे हैं. इस नामांकन के दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भारी हिंसा, झड़प, फसादों की खबरें आ रही हैं. कई मामलों में पुलिस के व्हीकल पर भी हमला हुआ है, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज, सीतापुर, बुलंदशहर, बस्ती, गोरखपुर जैसे शहरों से हिंसा की खबरें है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्नौज-

कन्नौज के सदर ब्लॉक में चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही जमकर गदर हुआ. एसपी प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. वही नामांकन के दौरान जमा किए गए पर्चे भी फाड़कर फेंके गए.

सीतापुर-

सीतापुर में कसमंडा ब्लॉक के कमलापुर ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में गोली चल गई. फायरिंग का मामला निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुआ. मौका-ए-वारदात पर 3 लोगों को गोली लगने से हड़कंप मच गया. निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी पर्चा भर रही थीं, तब उनके समर्थकों ने हंगामा किया.

बुलंदशहर-

बुलंदशहर में भी ब्लाक प्रमुख का चुनाव हिंसक हो गया. स्याना ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान बीजेपी के 2 गुट आपस मे भिड़ गए, पुलिस ने इसके बाद लाठी चार्ज किया. बीजेपी के घोषित प्रत्याशी संजीव त्यागी व प्रत्याशी संजीव चौहान के समर्थकों में नामांकन स्थल के बाहर जमकर झड़प हुई. पुलिस ने बीजेपी के दोनों गुटों के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया.

यूपी पुलिस में लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि- 825 नामांकन केंद्रों में से 14 केंद्रों पर नामांकन पत्र को छीनने, लड़ाई, झगड़े की रिपोर्ट्स आई हैं.
0

बस्ती-

ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बस्ती में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प नामांकन भरने के दौरान हुई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की गाड़ियों को लोगों ने नुकसान पहुंचाया.

गोरखपुर-

गोरखपुर के चारगावान ब्लॉक के शाहपुर गांव में नामांकन के दौरान ही हिंसा हुई. बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और उनके नामांकन भरने जा रहे काफिले पर हमला किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×