वीडियो प्रोड्यूसर- कनिष्क दांगी
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
वीडियो इनपुट: पीयूष राय, विवेक मिश्रा
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 8 जुलाई को नामांकन का दिन था. लेकिन नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से जो तस्वीरें आई हैं, वो उत्तर प्रदेश के सुशासन की कल्पना से कोसों दूर है. हिंसा, मारपीट, झड़प, छिनैती, गोलीबारी, बमबारी और इन सब के बाद पुलिस का लाठी चार्ज. कहीं पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप तो कहीं दूसरों पर.
लखीमपुर खीरी में तो हद ही हो गई, नामांकन के लिए पहुंची महिला की साड़ी ही खींचीने की कोशिश की गई. इसके अलावा कन्नौज, सीतापुर, बुलंदशहर, बस्ती, गोरखपुर जैसे शहरों से हिंसा की खबरें आईं.
विपक्ष ने कहा- 'हद हो गई'
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दौरान हुई हिंसा की इन घटनाओं को लेकर बीजेपी की मौजूदा योगी सरकार को निशाने पर लिया. प्रियंका गांधी ने लिखा-
पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कि यूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने, कितनी जगह बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी की, कितने लोगों का पर्चा लूटा, कितने पत्रकारों को पीटा, कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की, कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर, लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है.प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
14 केंद्रों पर हुई हिंसा की घटनाएं: यूपी पुलिस
यूपी पुलिस में लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि- 825 नामांकन केंद्रों में से 14 केंद्रों पर नामांकन पत्र को छीनने, लड़ाई, झगड़े की रिपोर्ट्स आई हैं.
कहां-कहां से आईं हिंसा की खबरें-
कन्नौज-
कन्नौज के सदर ब्लॉक में चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही जमकर गदर हुआ. एसपी प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. वही नामांकन के दौरान जमा किए गए पर्चे भी फाड़कर फेंके गए.
सीतापुर-
सीतापुर में कसमंडा ब्लॉक के कमलापुर ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में गोली चल गई. फायरिंग का मामला निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुआ. मौका-ए-वारदात पर 3 लोगों को गोली लगने से हड़कंप मच गया. निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी पर्चा भर रही थीं, तब उनके समर्थकों ने हंगामा किया.
बुलंदशहर-
बुलंदशहर में भी ब्लाक प्रमुख का चुनाव हिंसक हो गया. स्याना ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान बीजेपी के 2 गुट आपस मे भिड़ गए, पुलिस ने इसके बाद लाठी चार्ज किया. बीजेपी के घोषित प्रत्याशी संजीव त्यागी व प्रत्याशी संजीव चौहान के समर्थकों में नामांकन स्थल के बाहर जमकर झड़प हुई. पुलिस ने बीजेपी के दोनों गुटों के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया.
जौनपुर-
पूर्वांचल के जौनपुर में भी दो कैंडिडेट के समर्थकों के बीच बुधवार की रात को नामांकन करने के लेकर हिंसा हुई. कई गाड़ियों को जलाया गया. 5 लोगों के घायल होने की खबर है.
लखीमपुर खीरी-
लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीद्वार ऋतु सिंह की प्रस्तावक अनिता यादव की साड़ी पकड़कर खींचने की घटना हुई.
बस्ती-
ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बस्ती में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प नामांकन भरने के दौरान हुई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की गाड़ियों को लोगों ने नुकसान पहुंचाया.
गोरखपुर-
गोरखपुर के चारगावान ब्लॉक के शाहपुर गांव में नामांकन के दौरान ही हिंसा हुई. बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की और उनके नामांकन भरने जा रहे काफिले पर हमला किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)