ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कानपुर में पुलिस की बर्बरता, बच्चे को गोद में लिए शख्स को लाठी से पीटा

वीडियो में एक पुलिसकर्मी, बच्चे को गोद में लिए हुए एक शख्स को बेरहमी से मारते हुए दिख रहा है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी, बच्चे को गोद में लिए हुए एक शख्स को बेरहमी से मारते हुए दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब दो मिनट लंबे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी पहले एक शख्स को पीट रहे हैं. इसके बाद वो उसे गाड़ी में बैठाते हैं. इसके बाद एक पुलिसकर्मी लाठी से बच्चे को गोदी में लिए हुए शख्स पर लाठी चलाता है. वीडियो में पीछे से लोगों की आवाज सुनी जा सकती है, जो कह रहे हैं कि "बच्चे को लग जाएगी."

शख्स भागने की कोशिश करता है तो पुलिसकर्मी शख्स को खींचकर पुलिस वाहन की तरफ लाता है. इसके बाद, पुलिसकर्मी बच्चे को जबरन खींचने की कोशिश करता है. वीडियो में बच्चे को रोता हुआ देखा जा सकता है.

0

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बयान में स्वीकार किया कि 'हल्का बल' का प्रयोग किया गया था. कानपुर देहात पुलिस ने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह का बर्ताव स्वीकार्य नहीं है और ADG जोन कानपुर को मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया रिपोर्ट से पता चलता है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने जिला अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया था, और उसकी सेवाओं को बाधित कर दिया था.

बयान में पुलिस ने कहा, "पुलिस जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुरोध पर व्यवस्था बहाल करने गई, तो उनपर हमला किया गया, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया था, जो हालांकि पुलिस की असंवेदनशीलता को जस्टिफाई नहीं करता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

पीलीभीत से बीजेपी सांसद, वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "सशक्त कानून व्यवस्था वो है, जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. सशक्त कानून व्यवस्था वो है, जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×