ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब विवादः गाजियाबाद में प्रदर्शनकारी महिलाओं को पुलिस ने लाठियों से पीटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में हिजाब बैन (Hijab Ban) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम महिलाओं को बुर्के में मारते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किए जाने के बाद और कुछ लोगों के इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की आलोचना करने के बाद, पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना अनुमति प्रदर्शन करने पहुंची महिलाएं - पुलिस  

कर्नाटक हाईकोर्ट में कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सुनवाई जारी है. इसको लेकर कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों में भी छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए हैं. पिछले रविवार को हुई इस घटना को लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है.

एफआईआर में पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला था कि कुछ 15 मुस्लिम महिलाएं बिना अनुमति के गाजियाबाद के सानी बाजार रोड पर सरकार विरोधी पोस्टर के साथ इकठ्ठा हुई थीं. एफआईआर के मुताबिक जब पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

एफआईआर में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों को घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश करने वाली महिला कांस्टेबलों के साथ मारपीट की गई और प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद कुछ पुरुषों ने भी कांस्टेबलों को गाली देना शुरू कर दिया. एक आरोपी की पहचान रईस के रूप में हुई है, पुलिस शिकायत के अनुसार, पुरुषों ने कांस्टेबलों को भी धमकाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग कर रहे हैं. बुर्के में एक महिला, पुलिसकर्मी को डंडे से मारने से रोकने की कोशिश करती दिख रही है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "घटना रविवार को हुई है. जब हमारी टीम गश्त कर रही थी, उन्हें 10-15 महिलाओं के विरोध के बारे में पता चला. बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×