उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक परचून कारोबारी के पोते को किडनैपर्स के चंगुल से बचा लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (लॉ एवं आर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे की वापसी के लिए चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.
ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई. अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे. पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए हैं.
मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है, कारोबारी के पोते को शुक्रवार शाम को अगवा किया गया था. घरवालों का कहना था कि कार से स्वास्थ्य विभाग का आईकार्ड गले में टांगकर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क बांट रहे थे और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे. वे जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सेनिटाइजर देने की बात कही और बच्चे को साथ लेकर यह कहते हुए निकल गए कि गाड़ी से सेनिटाइजर निकालकर बच्चे को दे देंगे. बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गए.
इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. पुलिस पूरी रात किडनैपर्स को खोजती रही और फिर किसी की निशानदेही पर पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक जगह छापा मारा और मुठभेड़ के बाद बच्चे को सुरक्षित बचा लिया. बच्चे को घरवालों को सौंप दिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चे को बचाने वाली एसटीएफ की टीमों को 2-2 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)