ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP : पत्नी के अपमान से आहत SP नेता ने नसीहत देकर छोड़ी पार्टी

अखिलेश यादव की तस्वीर पर कमेंट के बाद कथित एसपी कार्यकर्ताओं ने पंखुड़ी पाठक पर की थी अभद्र टिप्पणियां

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रवक्ता रहे अनिल यादव ने पार्टी छोड़ दी है. अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि अनिल यादव ने पार्टी छोड़ने का निर्णय अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक की सोशल मीडिया पोस्ट पर कथित एसपी कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी से आहत होकर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल यादव ने कहा कि उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक पर समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणियां की थी. इसे लेकर पार्टी ने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें अपनी पत्नी को समझाने के लिए कहा.

पत्नी पर आपत्तिजनक कमेंट्स से दुख हुआ- अनिल यादव

अनिल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, शनिवार को अखिलेश जी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर आम लोगों ने कमेंट्स किए. मेरी पत्नी ने भी इस तस्वीर पर टिप्पणी की.

इसके बाद समाजवादी पार्टी के बहुत कार्यकर्ताओं ने मेरी पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसमें आहत हो गया.

अनिल यादव ने ट्विटर पर किया पोस्ट

अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए ट्विटर पर लिखा कि “क्या एसपी इतनी कमजोर है कि एक फोटो से अस्तित्व खतरे में आ जाता है और किसी महिला को इस तरह गालियां दी जाती है.”

पंखुड़ी पाठक पर की गई थीं अभद्र टिप्पणियां

यूपी में पिछले दिनों जौनपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिस पर अनिल यादव की पत्नी और कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने एक कमेंट किया था.

पंखुड़ी पाठक का यह कमेंट कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा. इसके बाद कथित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंखुड़ी पाठक के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसे लेकर पंखुड़ी पाठक ने पुलिस को शिकायत भी की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×