यूपी की योगी सरकार ने 2018-19 के स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं. अब क्लास 6 से 8 तक के सिलेबस में करीब 16 नए अध्याय जुड़े हैं. इन नए अध्यायों में बच्चों को बाबा गोरखनाथ, जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के जीवन के बारे में पढ़ाया जाएगा.
इस बारे में गोरखपुर में अध्यापकों ने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है, बच्चे उनके बारे में पढ़ने में काफी रुचि ले रहे हैं, खासतौर पर बाबा गोरखनाथ के बारे में.
महापुरुषों के अलावा बच्चे गोरखनाथ मंदिर और उसके इतिहास के बारे में भी पढ़ेंगे. गोरखपुर के शहीद बाबू बंधु सिंह के बारे में भी पढ़ाया जाएगा, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया था.
इनके अलावा बंकिमचंद्र चटर्जी, गुरु तेगबहादुर, रानी अवंतिबाई, चंद्रशेखर आजाद, जयप्रकाश नारायण, संत स्वामी प्रणवानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में पढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में जल्द ही संस्कृति संग्रहालय शुरू होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)