उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले राम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी 20 नवंबर को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल के जरिए दी गई थी. इस मामले में 15 दिसंबर को FIR दर्ज की गई थी. ई-मेल में देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई थी.
ई-मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा बताया है. देवेंद्र तिवारी की शिकायत पर आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. ई-मेल को ट्रेस करने और मामले की जांच में पुलिस के साथ ATS भी जुट हुई है.
ईमेल में क्या लिखा है?
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को जुबेर खान नाम के एक शख्स की ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई थी. ई-मेल में लिखा है, "हमारे सारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं. अब न राम मंदिर और न देवेंद्र तिवारी, न योगी न, अमिताभ यश रहेगा. इन लोगों को बम से उड़ा दिया जाएगा."
इसके साथ ही ई-मेल भेजने वाले ने लिखा, "जो जश्न की तैयारी कर रहे हैं राम मंदिर की, वो हम लोग मातम में बदल देंगे."
ईमेल भेजने वाले ने अपने नाम के साथ अंत में लिखा, "कसम खाकर कहता हूं कि इन सबको बहुत तकलीफदेह मौत दूंगा. ISI इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है. इन तीन को मौत के घाट उतारा जाएगा राम मंदिर सहित."
FIR दर्ज, जांच में जुटी ATS
बता दें कि 20 नवंबर को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद देवेंद्र तिवारी ने 15 दिसंबर को लखनऊ के आलमबाग थाने में FIR दर्ज करवाई थी. धारा 507 के तहत केस दर्ज किया था. फिलहाल, पुलिस और ATS की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)