ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑडियो क्विप मामला: CM योगी सोशल मीडिया सेल के पूर्व कर्मी गिरफ्तार

सीएम योगी की तारीफ में दो रुपये प्रति ट्वीट वाला ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी क्राइम ब्रांच ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से ट्विटर ट्रेंड करने का दावा करने वाले ऑडियो क्लिप मामले में कार्रवाई की है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ये दोनों ही यूपी सीएम के सोशल मीडिया का काम देखते थे. पुलिस ने दावा किया है कि दोनों ने ही अपने प्रतिद्वंती सोशल मीडिया कंपनी चलाने वाले को फंसाने के लिए ऑडियो क्लिप खुद बनाई और इसके साथ छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राइम ब्रांच ने सीएम सोशल मीडिया के पूर्व हेड आशीष पांडेय और उसके साथी हिमांशु सैनी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर ही दो रुपये प्रति ट्वीट से जुड़ा हुआ ऑडियो क्लिप एडिट और वायरल करने का आरोप है.

0

क्या है पूरा मामला?

अब शुरुआत से पूरा मामला बताते हैं. दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट करने के के बदले दो रुपये प्रति ट्वीट देने की बात कर रहा था. दावा किया गया कि ये बातचीत मुख्यमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले शख्स की है. मामला सामने आने के बाद कानपुर में इस ऑडियो को ट्वीट करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस ऑडियो में जिस अतुल नाम से शख्स का जिक्र किया गया था, उसी अतुल कुशवाहा ने पुलिस में शिकायत की थी. उन्होंने इस शिकायत में कहा था कि जानबूझकर ऑडियो के जरिए उन्हें और यूपी के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की गई है. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया, कैसे हुई साजिश

जांच के बाद अब पुलिस ने यूपी के मुख्यमंत्री मीडिया सेल के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी पूर्व कर्मचारियों पर साजिश का आरोप है. इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर असीम अरुण ने बताया,

“लगभग एक हफ्ते पहले कानपुर पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि एक ऐसा ऑडियो वायरल किया जा रहा है. अतुल कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी छवि को खराब करने के लिए ये किया गया है. इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें पाया गया कि बिहार में एक 15 वर्षीय लड़के के साथ लखनऊ के सोशल मीडिया में काम करने वाले हिमांशु सैनी ने एक साजिश की. इस बातचीत को एडिट किया गया और इसे नया मीनिंग दिया गया. इसे हिमांशु ने अपने साथी आशीष पांडे को दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि, ये पूरी साजिश अतुल कुशवाहा के बिजनेस को बर्बाद करने के लिए किया गया. जो सोशल मीडिया का ही काम करते हैं. आरोपियों के लैपटॉप और फोन से ओरिजनल रिकॉर्डिंग, एडिटेड रिकॉर्डिंग बरामद की गई हैं. इसमें जिन लोगों ने ट्वीट किया उन्हें लेकर भी जांच जारी है. आशीष पांडे और हिमांशु को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद दोनों को ही जेल भेज दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×