यूपी के कानपुर (Kanpur) में भी भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. सर्दी ने इस साल करीब 50 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ गई है. ठंड के चलते हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से मौतें हो रही हैं, जो चिंता का सबब बनी हुई हैं. ऐसे में ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. इसी बीच सोमवार को मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है.
पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक से 16 मरीजों की हुई मौत
कानपुर के लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय संस्थान ने पिछले 9 दिनों का जो आंकड़ा जारी किया है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक 114 मरीजों में 54 मरीजों की मौत अस्पताल में हुई. जबकि 60 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
ये आंकड़े लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी द्वारा जारी किए गए हैं. शहर के एसपीएस हार्ट इंस्टीट्यूट में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 मरीजों की मौत हुई है. हृदय रोग संस्थान में कुल 604 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 54 नए और 27 पुराने मरीज शामिल हैं. कानपुर का कार्डियोलॉजी अस्पताल आसपास के जिलों में हृदय रोग का सबसे बड़ा अस्पताल है. ठंड की वजह से यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कार्डियोलॉजी संस्थान ने जो आंकड़े जारी किए है उसके मुताबिक कानपुर में हार्ट अटैक से 100 से ज्यादा लोगों की मौतें सामने आई हैं.
भीषण ठंड में बरतें सावधानियां, घर से अचानक बाहर ना निकलें
हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर विनय कृष्णा के कहा कि, इस वक्त बुजुर्गों को बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि भीषण ठण्ड में खून जमने लगता है और नसे सिकुड़ने लगती है जिससे हार्टअटैक की संभावनाएं बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में अचानक घर से बाहर न निकले, क्योंकि टेम्परेचर बदलने से भी हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. खास कर हृदयरोग के मरीज जिनकी दवाईयां चल रही है उनको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
जिले में भीषण ठण्ड को देखते हुए डीएम विशाख जी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी है. कानपुर में कोहरे और ठंड का असर परिवहन सेवा पर भी पड़ा. वहीं कोहरे के कारण इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकीं.
मौसम विभाग ने जारी की घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग लखनऊ ने 9 जनवरी को अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंडे दिन से अत्यधिक ठंडे दिन की संभावना है. अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)