ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:24 घंटे में 10682 कोरोना केस,पोस्ट कोविड मरीज के लिए बड़ा फैसला

राजधानी लखनऊ में 20 मौतें दर्ज की गई हैं,यहां 525 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस एक बार फिर मेरठ में पाए गए हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10,682 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में फिलहाल 1,63,003 एक्टिव केस हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 16 मई को पश्चिमी यूपी का दौरा किया था, इस बीच पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक बार फिर सबसे ज्यादा कोविड केस दर्ज किए गए हैं. मेरठ में सबसे ज्यादा 701 मामले दर्ज किए गए हैं, 16 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 27 मौतें भी इसी जिले में दर्ज की गई हैं.

राजधानी लखनऊ में 20 मौतें दर्ज की गई हैं, यहां 525 मामले सामने आए हैं. कानपुर में 13 मौंते रिपोर्ट की गई हैं यहां पर 197 मामले सामने दर्ज किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य सरकार का बड़ा फैसला

इस बीच राज्य सरकार की तरफ से ये निर्देश जारी किया गया है कि पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया जाएगा. निर्देशों के मुताबिक, जिस तरीके से कोविड का इलाज हो रहा है, उसी तरीके से पोस्ट कोविड मरीजों का भी इलाज होगा और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

राज्य में 5 और जिलों में 18 प्लस टीकाकरण अभियान का विस्तार

यूपी कोविड-19 से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट है कि सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 23 जनपदों में किया जाएगा.17 मई से प्रदेश के 23 जिलों में 18 प्लस ग्रुप का टीकाकरण किया जाएगा. 23 जिलों में अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा वृंदावन, अयोध्या, शाहजहांपुर, गौतम बुद्ध नगर, मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़ और बस्ती शामिल हैं.

अभियान में पांच और जिले शामिल किए गए हैं जिनमें मिर्जापुर, बांदा, गोंडा, आजमगढ़ और बस्ती शामिल हैं. इससे पहले 18 जिलों ने 18 से 44 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान शुरू किया था.

सीएम योगी का पश्चिमी यूपी दौरा

16 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर, मेरठ जैसे पश्चिमी यूपी के जिलों का दौरा किया. इस दौरान वो कुछ गांवों में भी गए और मीडिया को संबोधित भी किया. नोएडा में वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद सीएम ने कहा कि प्रशासन से साफ कहा गया है कि कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए. गौतमबुद्ध नगर के लिए 3 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जो ऑक्सीजन की आपूर्ति में आत्मनिर्भरता की दिशा में इस जनपद को आगे ले जाने में सफल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×