ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार के 4 साल में 135 एनकाउंटर,मेरठ-मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा

पहला एनकाउंटर 27 सितंबर, 2017 को सहारनपुर में किया गया था.50 हजार के इनामी बदमाश मंसूर को यूपी पुलिस ने ढेर किया था

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं. कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने का दावा यूपी सरकार लगातार करती आई है. ऐसे में 4 साल पूरे होने पर प्रदेश में बदमाशों पर हुई कार्रवाई के बारे में भी राज्य सरकार बता रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार के 4 साल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुल 135 बदमाशों को ढेर किया गया है. ये कार्रवाई सरकार बनने के बाद 20 मार्च 2017 से लेकर 15 मार्च 2021 के बीच के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 सितंबर 2017 को हुआ था पहला एनकाउंटर

पहला एनकाउंटर 27 सितंबर, 2017 को सहारनपुर में किया गया था. 50 हजार के इनामी बदमाश मंसूर को यूपी पुलिस ने ढेर किया था. अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को दूसरा एनकाउंटर शामली जिले में 15 हजार के इनामी बदमाश वसीम का किया गया. तीसरा एनकाउंटर करीब तीन महीने बाद 30 दिसंबर 2017 को मेरठ में 50 हजार के इनामी बदमाश नूर मोहम्मद का किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा एनकाउंटर साल 2018 में हुए. मारे गए इन बदमाशों में 51 मुस्लिम थे.

साल दर साल एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की संख्या

  • साल 2017 - 28
  • साल 2018 - 41
  • साल 2019 - 34
  • साल 2020 - 26
  • 2021 (15 मार्च तक) - 6

किस जिले में सबसे ज्यादा एनकाउंटर?

यूपी में पिछले 4 सालों में हुए 135 एनकाउंटर्स में से सबसे ज्यादा पुलिस मुठभेड़ पश्चिम यूपी में हुई है. राज्य में पश्चिम यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में एनकाउंटर का आंकड़ा सबसे ज्यादा है.

  • मेरठ- 18
  • मुजफ्फर नगर- 13
  • सहारनपुर- 10
  • गाजियाबाद- 04
  • गौतमबुद्ध नगर- 06
  • शामली- 06
  • आजमगढ़- 08

एनकाउंटर में कई इनामी बदमाश मारे गए

यूपी में पिछले 4 सालों में हुए 135 एनकाउंटर में कई इनामी बदमाश मारे गए. इनमें कई इनामी बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया है. जिसमें कानपुर में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला अपराधी विकास दुबे भी शामिल है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम था. वहीं 3 अपराधियों पर 2.50 लाख रुपए का इनाम था, जबकि 2 और डेढ़ लाख इनाम वाले अपराधियों कीं संख्या क्रमशः 2 और 3 है. इसके अलावा बहुत से बदमाशों पर 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए का इनाम था.

इससे पहले जनवरी में संगठित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया था कि मार्च, 2017 से दिसंबर 2020 के बीच कई माफियाओं की कुल 9 अरब 33 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है. इनमें 475 करोड़ रुपये तो 25 माफियाओं से ही जब्त किया गया है. कुल 129 अपराधियों को ढेर किया गया है. 525 पर NSA लगाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×