यूपी में बीजेपी के एक विधायक के खिलाफ रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया है. विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी और 6 अन्य लोगों के खिलाफ भदोही में 19 फरवरी को FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने बताया है कि रेप की घटना 2017 में हुई थी और महिला ने 10 फरवरी को शिकायत लिखाई थी.
एसपी राम बदन सिंह ने बताया, "40 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि 2017 में भदोही से विधायक त्रिपाठी और उनके 6 साथियों ने उसे एक महीने के लिए होटल में रखकर कई बार रेप किया था." सिंह के मुताबिक महिला ने दावा किया है कि वो गर्भवती हो गई थी और उसे गर्भपात कराने के लिए जबरदस्ती की गई थी.
11 फरवरी को न्यूज एजेंसी ANI ने सिंह के हवाले से बताया था,
महिला के पति की 2007 में मौत हो गई थी. वो त्रिपाठी के भतीजे से 2014 में मिली थी. महिला ने बताया कि त्रिपाठी के भतीजे ने शादी के बहाने कई सालों तक उसका शारीरिक उत्पीड़न किया.
एसपी सिंह ने बताया, "महिला का दावा है कि त्रिपाठी के भतीजे ने उसे करीब एक महीने के लिए भदोही के एक होटल में रखा था. ये 2017 यूपी विधानसभा चुनाव का समय था कर होटल में विधायक और उसके परिवार के लोगों ने महिला का रेप किया."
इस मामले में जांच ASP रविंद्र वर्मा को सौंपी गई थी. एसपी ने बताया कि वर्मा के रिपोर्ट देने के बाद सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एसपी सिंह ने ये भी कहा कि महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)