ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता से मार ना पड़े इसलिए 12 साल का बच्चा बोला- हो गया था अपहरण

Uttar Pradesh: हाथरस पुलिस ने जब मामले की जांच की और CCTV खंगाला तो पूरा राज खुल गया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चारों तरफ से आ रही बच्चा चोरी की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में एक 12 साल के बच्चे ने मां बाप की डांट से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है. दरअसल 12 साल के बच्चे ने घर देर स पहुंचने पर अपने पिता को बताया कि उसके अपहरण का प्रयास हुआ था. ये बात सुनकर पीड़ित पिता अपने बच्चे को लेकर कोतवाली सदर पहुंचा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे और बच्चे के परिजनों को साथ लेकर छानबीन शुरू कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CCTV से खुला मामला

कई घंटों की छानबीन के बाद जब पुलिस ने बच्चे के अपहरण होने वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी को चेक किया तो वहां ऐसी कोई घटना नहीं निकली. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को अलग से ले जाकर जानकारी की, तो बच्चे ने पुलिस को सब सच बताया.

उसने बताया कि मैं ट्यूशन से निकल कर आपने दोस्त के साथ मेला चला गया था. वहां से देर से लौटा था. अगर मैं अपने घर पर मेला जाने की बात बताता तो मुझे बहुत डांट पड़ती. इसीलिए मैंने ये सब बोल दिया था.

ये थी बच्चे की कहानी

12 साल के कर्तव्य ने घर देर से पहुंचने पर अपने पिता को एक कहानी बनाकर सुना दी थी, जिसमें उसने कहा था कि वो जब ट्यूशन से लौट रहा था, तभी टेंपो सवार लोग आए और उसे जबरन बैठाकर ले जाने लगे. लेकिन मैं मुरसान गेट के पास टेंपो से उतर कर भाग गया. बच्चे का कहना था कि उसे टेंपो में बैठा लिया गया था. साइकिल और बैग को भी टेंपो में बैठा एक व्यक्ति ले गया.

बच्चे ने पुलिस को बताया कि, मैंने ये टीवी पर देखा था कि आजकल बच्चों को उठा कर ले जा रहे हैं इसीलिए मैंने भी यही बात बताई थी. फिलहाल पुलिस ने कर्तव्य वार्ष्णेय की निशानदेही पर उसकी साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद कर लिया है. और बच्चे को उसके घर छोड़ दिया गया है.

(इनपुट- लकी शर्मा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×