उत्तर प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना के नए केसों में से एक तिहाई मामले केवल पांच जिलों से हैं. राज्य में 24 मई को कोरोना वायरस के 3981 नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसमें से एक तिहाई (करीब 1200) मामले मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, बुलंगशहर और सहारनपुर से हैं.
उत्तर प्रदेश में अभी कोविड के 76 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक कोविड से 19,362 लोगों की मौत हो चुकी है.
मेरठ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों की संख्या में मेरठ ने राजधानी लखनऊ को भी पीछे छोड़ दिया है. मेरठ में 5,077 एक्टिव केस हैं, वहीं लखनऊ में मरीजों की संख्या 4,991 है. वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर और गोरखपुर में 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली और बुलंदशहर में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार से नीचे है. राज्य के 75 जिलों में से 49 जिलों में एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम है. बीस जिले ऐसे हैं, जहां पर सक्रिय केस 500 से भी कम है.
30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 संक्रमित थे, जो अब घटकर 76,703 संक्रमित रह गए हैं, यानी एक्टिव केस 75 प्रतिशत कम हुए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट अब 94.30 प्रतिशत पर आ गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की योगी सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)