ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: देवरिया में PRD जवानों ने दिव्यांग को पीटा, वीडियो वायरल-FIR दर्ज

आरोपी PRD जवानों को पुलिस विभाग ने ड्यूटी से हटा दिया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है.

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Uttar Pradesh, Deoria) में एक दिव्यांग व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटना PRD (प्रांतीय रक्षा दल) जवानों को भारी पड़ गया. दो जवान रात में एक दिव्यांग की सड़क पर पिटाई कर रहे थे, किसी ने अपनी छत से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के खजुआ चौराहे की है. रात के समय सचिन सिंह नाम का एक दिव्यांग सड़क से लौट रहा था, आरोप के अनुसार उसने PRD जवानों से पानी मांगा, इससे जवान भड़क गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सचिन ने कहा,

"मैं रात में 11 बजे के आस-पास ढ़ाबे से खाना खाकर लौट रहा था. बाईपास होकर आते हुए मुझे रास्ते में एक कछुआ दिखाई दिया, मैंने सोचा ये सड़क पर रहेगा तो मर जाएगा, उसे उठाकर मैंने एक व्यक्ति की मदद से पोखर में डलवा दिया. इसके बाद मेरा हाथ काफी महक रहा था, आदर्श चौराहे पर PRD के जवान दिखाई दिए तो मैंने उनसे हाथ धोने के लिए एक बोतल में पानी देने के लिए कहा, इसपर वो भड़क गए और गाली देते हुए मेरी पिटाई करने लगे."

सचिन ने कहा कि उन्होंने गांजे के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी और बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के समय दिव्यांग का फोन भी टूट गया. किसी दूसरे व्यक्ति ने अपनी छत से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोनों जवानों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि दोनों जवानों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है.

देवरिया पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कार्रवाई की जानकारी देते हुए लिखा कि "दोनों पीआरडी के कर्मी हैं, जिन्हें ड्यूटी से हटाते हुए इनके विरुद्ध प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है."

आरोपी PRD जवानों को पुलिस विभाग ने ड्यूटी से हटा दिया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है.

देवरिया पुलिस का ट्वीट

स्क्रीनग्रैब

पुलिस ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है.

वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है!"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×