उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां पर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चों की मौजूदगी में प्रिंसिपल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में साफतौर से पिस्टल नजर आ रही है और उसे गाली-गलौज करते भी सुना और देखा जा सकता है.
यह मामला एटा जनपद के सकीट ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल का है. जहां पर पिस्टल लहराते हुए एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है जहां उन्होंने फायरिंग भी की है. हालांकि इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई. यहां तक कि प्रिंसिपल ने भी स्कूल के एक खम्भे के पीछे छुपकर किसी तरह से अपनी जान बचा ली है.
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह स्कूल देर से आए और अनुपस्थित दिवसों में भी हस्ताक्षर कर दिए. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने गाली-गलौज कर विद्यार्थियों के सामने ही प्रधानाध्यापक के की पिटाई कर दी. वह यहीं नही रुका उसने सबके सामने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां भी चलाईं. उस फायरिंग में वह बाल-बाल बचे.
इस घटना के बाद आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. बीएसए एटा संजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को इस मामले के बाद निलंबित कर दिया है. वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)