ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghaziabad: 'जय श्री राम' बोलने पर प्रोफेसर ने छात्र को मंच से उतारा, कॉलेज ने किया सस्पेंड

Jai Shri Ram Controversy: ये मामला गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम 'नवतरंग के दौरान का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में 'जय श्री राम' बोलने को लेकर विवाद (Jai Shri Ram Controversy) हो गया. एक कार्यक्रम के दौरान 'जय श्री राम' बोलने पर महिला प्रोफेसर ने छात्र को डांटकर मंच से उतार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब, कॉलेज ने महिला प्रोफेसर और उनकी सहयोगी शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मामला गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम 'नवतरंग का है. कार्यक्रम के दौरान छात्र ने 'जय श्री राम' बोल दिया. इस पर महिला प्रोफेसर ने उसको डांटकर मंच से नीचे उतार दिया.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अब, घटना का वीडियो सामने आया है. 43 सेकेंड के इस वीडियो में दर्शक दीर्घा में बैठे कई छात्र 'जय श्रीराम' कहते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद मंच पर माइक लेकर खड़े छात्र ने 'जय श्रीराम' भाई कहा. इस शख्स के जवाब में तमाम छात्र एक स्वर में 'जय श्रीराम' का नारा लगाने लगे. ये सुनते ही एक महिला प्रोफेसर खड़ी हो गईं और इस पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने मंचासीन शख्स से कहा- बाहर निकालो इसे. आप लोग स्लोगन गाने के लिए नहीं हैं. तू नहीं गाएगा. ये कल्चर कार्यक्रम हो रहा है. आउट...आउट.

हिंदू रक्षा दल ने दी थी धरना की चेतावनी

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हिंदू रक्षा दल ने प्रोफेसर पर कार्रवाई न होने पर कॉलेज में धरना देने की चेतावनी दी थी.

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने एक बयान में कहा...

'सामने बैठे छात्रों ने जय श्री राम बोला तो उस मंच संचालक ने भी जय श्रीराम बोल दिया. इस पर महिला प्रोफेसर ममता गौतम का जो व्यवहार था, वो कोई सोच नहीं सकता. मैं एबीईएस कॉलेज के मैनेजमेंट से कहना चाहता हूं कि प्रोफेसर को सस्पेंड करे, वरना मैं शनिवार दोपहर 12 बजे कॉलेज गेट पर जाकर धरना दूंगा. रामजी हमारे देश के हर युवा के दिल में बसते हैं. हम रामजी के नाम से चलते हैं. रामजी के नाम पर अगर ऐसा व्यवहार भारत में हुआ तो ये सहन नहीं होगा."

बीजेपी MLA ने NSA लगाने की मांग की

बीजेपी एमएलए नंद किशोर गुर्जर ने कहा "प्रोफेसर का छात्र को मंच से बाहर निकालना और उसे धमकी देना, शर्मनाक है. मैंने गाजियाबाद पुलिस को प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उसपर NSA के तहत कार्रवाई की जाए."

वहीं, उन्होंने कहा कि कॉलेज मैनेजमेंट खुद केस नहीं दर्ज करवाता है तो कॉलेज पर ताला लगा देना चाहिए.

जांच के बाद कार्रवाई

ABES इंजीनियरिंग कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई हुई है. ये जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. तरुण अरोरा ने दी है.

इससे पहले, कॉलेज के निदेशक प्रो (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने बताया था कि, मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र पर एक्शन नहीं लिया जाएगा.

धार्मिक टिप्पणी की तो कोर्ट जाऊंगी: प्रोफेसर डॉ. ममता शर्मा

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ममता शर्मा ने घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा "मुझे, मेरे सहयोगी और कॉलेज को जय श्री राम' नारे से कोई दिक्कत नहीं है और नहीं रहेगा. वो लड़का मेरे सहयोगी से बहस कर रहा था. इसलिए कॉऑर्डिनेटर होने के नाते हम वहां गए थे. मेरे बारे में जातिगत टिप्पणी हो रही है, मुझे परेशान कर रही है. मैं ब्राह्राण ही हूं. वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे मैं परेशान हूं. किसी ने मेरे प्रति जाति और धार्मिक टिप्पणी की तो मैं कोर्ट जाउंगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×