गौतमबुद्धनगर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 236 मामले हो चुके हैं. जिले में बुधवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित नए मरीजों में सेक्टर 66 निवासी एक युवक और नोएडा के ही सेक्टर 76 में रहने वाली 30 साल एक युवती शामिल है.
इनके अलावा ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में रहने वाली एक 30 साल की युवती, नोएडा सेक्टर 5 में रहने वाले 51 साल के एक पुरुष, सेक्टर 12 में 24 और 22 साल के दो युवक कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले हैं. गौतमबुद्धनगर में बुधवार को 2 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. दोनों ही व्यक्ति इलाज के बाद कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं.
अभी तक कुल 236 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 143 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, वहीं इस बीमारी से अब तक यहां तीन लोगों मौतें हो चुकी है. जिले मेंअब 90 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
कानपुर में सड़क हादसा, 2 की मौत, 60 प्रवासी घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. मिनी ट्रक में सवार अन्य 60 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. ये लोग गुजरात से अपने घर लौट रहे थे. यह हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ. घायलों को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना संकट के बीच योगी सरकार ने सभी तबादलों पर लगाई रोक
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया है. मंगलवार देर रात जारी एक नोटिस में कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा. सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों / प्रमुख सचिवों / सचिवों को भेजे गए अपने सर्कुलर में मुख्य सचिव ने कहा कि मार्च 2018 में की गई स्थानांतरण नीति 2021-22 तक मान्य थी.
सर्कुलर में कहा गया है कि कोविड -19 महामारी को देखते हुए 2020-21 के दौरान सभी प्रकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा.
इसके मुताबिक, मौत, मेडिकल इमरजेंसी, प्रमोशन, इस्तीफे, सस्पेंशन आदि के कारण खाली पड़े पदों को तबादलों के जरिए भरा जा सकता है.
एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत देने का प्रयास किया गया: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के एमएसएमई सेक्टर के लिए घोषित तीन लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इससे एमएसएमई सेक्टर में एक नई ताकत देने का प्रयास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने जारी अपने बयान में कहा कि भारत निश्चित ही ग्लोबल इकनमी के रूप में उभरेगा.
उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की सर्वाधिक यूनिट हैं, ऐसे में प्रदेश में इस सेक्टर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग तीन करोड़ लोगों को एक नई ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' के माध्यम से प्रदेश सरकार ने इस सेक्टर से जुड़े हुए लोगों को नई जान दिए जाने का प्रयास भी किया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस सेक्टर के लिए जो रुकावट आई, उससे उभरने के लिए जो विशेष आर्थिक पैकेज दिया गया है, उससे इस सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मदद मिलेगी.
योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक पहले ही कर ली है. उत्तर प्रदेश में 36 हजार से अधिक एमएसएमई सेक्टर में कार्य करने वाले उद्यिमयों के लिए सरकार ने लोन मेले की ऑनलाइन व्यवस्था शरू की है. शुक्रवार को 36 हजार से अधिक लोगों को लगभग 1600 से लेकर दो हजार करोड़ रुपये तक का लोन एक साथ यहां वितरण किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में 116 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 3758 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है बुधवार को संक्रमण पूरे 75 जिलों तक पहुंच गया, और 116 नए संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 3758 पहुंच गई है. प्रदेश के आगरा में अब तक 791, लखनऊ 264, गाजियाबाद 150, नोएडा 249, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 308, पीलीभीत 6, मुरादाबाद 135, वाराणसी 90, शामली 32, जौनपुर 12, बागपत 25, मेरठ 274, बरेली 11, बुलंदशहर 75, बस्ती 41, हापुड़ 60, गाजीपुर 10, आजमगढ़ 9, फीरोजाबाद 194, हरदोई 4, प्रतापगढ़ 16, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 21, महाराजगंज 9, हाथरस 19, मीरजापुर 7, रायबरेली 50, औरैया 18, बाराबंकी 7, कौशांबी 5, बिजनौर 44, सीतापुर 26़, प्रयागराज 21, मथुरा 56, बदायूं 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, इटावा 2, कासगंज 7, संभल 30, उन्नाव 6, कन्नौज 21, संत कबीर नगर 32, मैनपुरी 13, गोंडा 21, मऊ 1, एटा 11, सुल्तानपुर 9, अलीगढ़ में 63, श्रावास्ती 12, बहराइच 26, बलरामपुर में 2, अयोध्या 1, जलौन 37, झांसी 30, गोरखपुर 6, कानपुर देहात 4, सिद्घार्थ नगर 30, देवरिया में 3, महोबा 3, कुशीनगर 2, अमेठी में 11, चित्रकूट 8, फतेहपुर में 6, हमीरपुर 1, ललितपुर 1, सोनभद्र 1, फरूखाबाद 8, बलिया 1, अम्बेडकर नगर 2, चंदौली में 1 लोग अब तक कोरोना पजिटिव मिले हैं.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)