ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पंचायत चुनाव:कोरोना के बीच 18 जिलों में वोटिंग जारी

साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पंचायत चुनाव को ‘सेमीफाइनल’ के तौर पर देखा जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी के बीच आखिरकार उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के लिए पहले फेज का मतदान शुरू हो गया है. गांव में सरकार बनाने के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में आज 18 जिलों में मतदान हो रहे हैं. इन 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में उससे पहले पंचायत चुनाव को 'सेमीफाइनल' के तौर पर देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी से लेकर, बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, एआईएमआईएम ने चुनाव में अपने कैंडिडेट उतारे हैं.

पहले फेज में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में वोटिंग हो रही है.

बता दें कि इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं.

18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19,313 व ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. 51176 पोलिंग बूथ पर 3,16,46,162 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव में 2,99,012 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है. 14,789 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 108562 और ग्राम पंचायतों के 186583 वार्डो में 107283 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

चुनाव टालने की उठी थी मांग

कोरोना को देखते हुए बीजेपी के सांसद से लेकर नेता चुनाव को फिलहाल टालने की अपील करते रहे हैं, लेकिन चुनाव नहीं टला. चुनाव टालने को लेकर राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कहा था,

‘लखनऊ में हजारों परिवार कोरोना की चपेट में बर्बाद हो रहे हैं. शमशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हैं. चुनाव जरूरी नहीं है लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है.’

चुनाव के लिए कोरोना गाइडलाइन

  • कोरोना संक्रमित लोगों को पीपीई किट पहनकर वोट डालने की अनुमति दी गई है.
  • राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का दावा किया है.
  • कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
  • मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बने हैं, ताकि मतदाता सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर सकें.

15 अप्रैल को पहले चरण के बाद 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई जारी होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×