ADVERTISEMENT

UP: कानपुर, अलीगढ़, बागपत, हापुड़.. सड़क पर नमाज के आरोप में 2000 से अधिक पर FIR

Eid Namaz on Road: ईद पर पुलिस प्रशासन ने सड़क पर नमाज अदा न करने की अपील की थी.

Published
राज्य
3 min read
UP: कानपुर, अलीगढ़, बागपत, हापुड़.. सड़क पर नमाज के आरोप में 2000 से अधिक पर FIR
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में ईद (Eid) पर धारा 144 के उल्लंघन और सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है. कानपुर, अलीगढ़, बागपत और हापुड़ में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बात दें कि ईद पर पुलिस प्रशासन ने सड़क पर नमाज अदा न करने की अपील की थी. पुलिस-प्रशासन ने शांति समिति और ईदगाह समिति से चर्चा कर निर्देश भी जारी किए थे. जिसके बावजूद कई जिलों में सड़कों पर नमाज अदा की गई.

ADVERTISEMENT

कानपुर में 1800 नमाजियों पर FIR दर्ज

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में 1800 नमाजियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. कानपुर के बजरिया थाना में सब इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह, जाजमऊ थाने में सब इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह और बाबूपुरवा में सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है. नमाजियों के साथ-साथ ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है.

बजरिया थाने में दर्ज FIR की कॉपी

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

कानपुर के बजरिया थाने में IPC की धारा 186, 188, 283, 341 और 353 के तहत नमाजियों और ईदगाह कमेटी पर FIR दर्ज की गयी है. FIR के मुताबिक,

"नमाज शुरू होते ही लगभग 1000-1500 लोग ईदगाह के सामने सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे, जिससे जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन हुआ और आने-जाने वाले लोगों को रास्ता बाधित हुआ."

बागपत में मौलाना समेत RLD नेताओं पर मुकदमा दर्ज

बागपत में भी रोक के बावजूद ईद की नमाज सड़क पर पढ़ी गई. इस मामले में पुलिस ने शहर इमाम, छपरौली विधायक समेत RLD के कई बड़े नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है. बड़ौत कोतवाली में IPC की धारा 188, 171H, 341, 353 और लोक अधिनियम की धारा 123 A के तहत FIR दर्ज की गयी है. FIR में शहर इमाम मौलाना आरिफ उल हक, छपरौली विधायक डॉ. अजय तोमर, RLD नेता अश्वनी तोमर, गौरव, इरफान मलिक, विश्वास चौधरी, मुकेश उपाध्याय सहित इसराल उर्फ गुड्डू और एक अज्ञात व्यक्ति का नाम शामिल है.

बड़ौत थाने में दर्ज FIR की कॉपी

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

रोक के बावजूद सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर जिलाधिकारी से लेकर लखनऊ तक के अफसरों ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद FIR दर्ज की गई है.

अलीगढ़ में भी दर्ज की गई FIR

अलीगढ़ में भी खुले में नमाज पढ़ने को लेकर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है. धारा-144 के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना दिल्ली गेट और ऊपरकोट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि शहर मुफ्ती ने ईद के त्योहार से पहले लोगों से खुले में नमाज न पढ़ने की अपील की थी. इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी अपील की थी. जिसे नजरअंदाज कर दिया गया.

"सभी को अवगत कराया गया था कि कोई खुले में न बैठे. लेकिन त्योहार के दिन थाना कोतवाली और दिल्ली गेट में कुछ लोगों ने खुले में बैठने का प्रयास किया. जिसको पुलिस और प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन और मार्ग में अवरोध हुआ. जिसके संबंध में समुचित धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है."
कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी अलीगढ़

हापुड़ में भी 200-250 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

हापुड़ में भी सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में FIR दर्ज की गई है. FIR रिपोर्ट के मुताबिक, इंतजामिया कमेटी समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हापुरनगर थाने में IPC की धारा 186, 188, 243, 341 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×