ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: एक दिन में कोविड के 23 हजार केस, लखनऊ-मेरठ में सबसे ज्यादा

कंफर्म केसों की बात करें तो राज्य में कोविड के अब तक 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में गिरावट देखी जा रही है. 9 मई को राज्य में कोविज के 23,333 मामले सामने आए और 296 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 2,33,281 हो गई है. इससे पहले, 8 मई को कोविड के 26,847 मामले और 298 मौतें रिपोर्ट की गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ, मेरठ और सहारनपुर में पिछले एक दिन में हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए.

कंफर्म केसों की बात करें तो राज्य में कोविड के अब तक 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.

UP में तेज होगी वैक्सीन की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में भारत बायोटेक वैक्सीन की 1.5 लाख डोज की नई खेप आज लखनऊ पहुंची. इससे पहले, 8 मई को कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज आई थी. दोनों वैक्सीन को अभी स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर में रखा गया है, जहां से इसे राज्य भर में डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा.

0

11 और जिलों में शुरू होगा 18+ वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 7 जिलों में 18 साल से अधिक के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन चल रहा है. अब सोमवार से 11 और जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सीएम योगी के आदेश के बाद अब इन 11 जिलों- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद,मथुरा, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, अलीगढ़ में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×