ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 69 हजार टीचर्स की बंपर वेकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन  

यूपी में शिक्षा विभाग की एक बड़ी भर्ती के लिए शासनादेश जारी हो चुका है. सहायक अध्यापकों के 69 हजार पदों पर भर्ती.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में शिक्षा विभाग की एक बड़ी भर्ती के लिए शासनादेश जारी हो चुका है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 69 हजार पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम रविवार को जारी किया. इस बंपर वेकेंसी के लिए 5 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी शुरू होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनवरी में होगी परीक्षा

सहायक शिक्षकों के लिए 6 दिसंबर से आवेदन किए जा सकते हैं. जिसके बाद 6 जनवरी को इसके लिए परीक्षा का आयोजन होगा. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन इसकी जानकारी मुहैया की जाएगी.

ये हुए हैं बदलाव

कुछ ही महीनों पहले यूपी शिक्षक भर्ती में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं. जिससे पूरे विभाग और सरकार की काफी आलोचना भी हुई. इसी को देखते हुए इस बार परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे और इसके जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे. पहले जहां कटऑफ जारी किया गया था, वहीं अब मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएड डिग्री होल्डर्स को चांस

इस बंपर वेकेंसी परीक्षा की खास बात ये है कि 7 साल बाद इसमें बीएड होल्डर उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसी साल 28 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि बीएड डिग्री होल्डर प्राइमरी लेवल की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. प्राइमरी लेवल की टीईटी परीक्षा 2018 में भी बीएड डिग्री होल्डर्स को मौका मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पहले सहायक अध्यापकों के कुल 68,500 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन सरकार ने अंतर खत्म करने के लिए 500 पद बढ़ा दिए हैं. जिसके बाद अब 69,000 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×