ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: भाई को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई 11 साल की राखी

राखी का नाम वीरता पुरुस्कार के लिए भेजा जाएगा

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक 11 साल की बच्ची तेंदुए के साथ भिड़ गई. अपने चार साल के भाई को बचाने के लिए उसने तेंदुए के आगे हार नहीं मानी और भाई को बचाने में कामयाब रही. 11 साल की राखी ने जैसे ही देखा कि तेंदुआ उसके छोटे भाई पर झपटने वाला है, वैसे ही वो अपने भाई का कवच बन गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राखी अपने भाई को बचाने के लिए तेंदुए से पहले ही उसकी तरफ लपकी और भाई के ऊपर लेट गई. तेंदुआ राखी पर लगातार हमला करता रहा, लेकिन उसने भाई को पकड़े रखा. आखिरकार तेंदुए और 11 साल की बच्ची की इस लड़ाई में तेंदुए की हार हुई.
0

कैसे हुई घटना?

पौड़ी जिले के देवकंडाई गांव के रहने वाली राखी और उसका छोटा भाई राघव शाम को अपने खेत से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में तेंदुए ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. तेंदुए ने 4 साल के राघव को उठाने की कोशिश की, लेकिन राखी ने ऐसा होने नहीं दिया. बुरी तरह लहू-लुहान होने के बाद भी राखी ने उसे पकड़े रखा. बच्चों की मां के लगातार चिल्लाने के बाद तेंदुए को भागना पड़ा और राखी अपने भाई को बचाने में कामयाब रही.

घायल 11 साल की राखी को तुरंत कोटद्वार के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरता पुरुस्कार की सिफारिश

राखी की इस बहादुरी पर पौड़ी के जिलाधिकारी ने कहा कि उसका नाम वीरता पुरुस्कार के लिए दिया जाएगा. पहले प्रशासन की तरफ से और बाद में राज्य सरकार की तरफ से राखी का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए दिया जाएगा.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जब उन्हें राखी के घायल होने की सूचना मिली तो उन्होंने परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद घायल राखी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी.

इसके अलावा सतपाल महाराज ने अपनी सैलरी से घायल राखी के परिवार को एक लाख रुपये देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द वो राखी से मिलने दिल्ली पहुंचेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में हर साल कई बच्चे आदमखोर तेंदुओं का शिकार होते हैं. पिछले ही हफ्ते दो आदमखोर तेंदुओं को मारा गया था. कुछ ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां आज भी लोग आदमखोर तेंदुए की दहशत में जी रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×